कानूनी पचड़े में फंसीं रानी, बप्‍पा हरेंगे विघ्‍न?

रानी मुखर्जीमुंबई। इस गणेश उत्‍सव रानी मुखर्जी विघ्‍नों से घिरी हुई नजर आ रही हैं। रानी एक कानूनी पचड़े में फंस गई हैं। अगल ये मामला सुलझा नहीं तो उनके घर पुलिस नोटिस लेकर पहुंच सकती है। अगर ऐसा होता है तो रानी की मुश्‍किलें काफी हद तक बढ़ जाएंगी।

असल में जुहू में बना रानी का बंगला अवैध निर्माण की जांच के अंर्तगत आ गया है। इसकी जांच के लिए जल्‍द ही बीएमसी की टीम पुलिस अधिकारियों के संग उनके घर में दाखिल हो सकती है। बीते दिनों रानी के बंगले में मरम्मत के नाम पर हुए अवैध निर्माण की जांच के लिए बीएमसी की टीम ने कोशिश की थी, लेकिन बीएमसी की ये कोशिश पूरी न हो सकी थी।

यह भी पढ़ें:फिल्‍म की हुई बुराई तो एक्‍टर्स के फेवर में उतरे बॉलीवुड स्टार्स

बीएमसी के लोगों को बंगले के अंदर जाने को नहीं मिल पाया था। खबरों के मुताबिक, बीएमसी 30 अगस्‍त को पुलिस के साथ अवैध निर्माण की जांच के लिए बंगले के अंदर जाएगी।

यह भी पढ़ें: मान्‍यता हुईं संजू बाबा के गुस्‍से का शिकार, कहानी बयां करती हैं तस्वीरें

बता दें रानी के बंगले के खिलाफ एक एक्टिविस्ट बीएमसी से शिकायत की थी। यही कारण है कि उन्हें नोटिस दिया गया है। सिर्फ इतना ही नहीं रानी का बंगला जुहू के कोस्टल जोन में आता है। इसके लिए कोस्टल विभाग से एनओसी लेना जरूरी होता है लेकिन रानी ने ऐसा नहीं किया है। इन सब बातों को देखते हुए रानी हर तरफ से बुरी फंसती हुई नजर आ रही हैं।

इससे पहले अरशद वारसी के घर पर भी बीएमसी टीम धादा बोल चुकी है। अरशद क घर भी अवैध निर्माण के फेर में आ चुका है।

LIVE TV