मान्यता हुईं संजू बाबा के गुस्से का शिकार, कहानी बयां करती हैं तस्वीरें
मुंबई। संजय दत्त बीते कुछ समय से सुर्खियों में हैं। जेल से वापसी के बादर उनकी पहली फिल्म तकरीबन रिलीज को तैयार है। हाल ही में उनकी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ है। इन सबके बीच मान्यता और उनका रिश्ता चर्चा में आ गया है। खबरों के मुताबिक, संजू बाबा इन दिनों पत्नी मान्यता से नाराज हैं। इस नाराजगी का परिणाम सोशल मीडिया पर मान्यता के ऑफिशियल अकाउंट पर देखा जा सकता है।
संजय की फिल्म के ट्रेलर से कुछ समय पहले मान्यता अपनी तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में थीं। लंबे समय से मान्यता सोशल मीडिया पर अपनी काफी बोल्ड और हॉट बिकिनी वाली तस्वीरें शेयर कर रही थीं। हालांकि अब ये नजारा पूरी तरह बदल गया है।
यह भी पढ़ें: राम रहीम पर ट्वीट करना मीका और सिद्धार्थ को पड़ा भारी
स्विम सूट, बिकीनी और हॉट पैंट्स में तस्वीरें डालने वाली मान्यता इन दिनों साड़ी में अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हैं। खबरें हैं कि संजय दत्त के किसी करीबी ने उन्हें मान्यता की तस्वीरें और उससे जु़ड़ी खबरों के बारे में बताया तो संजू बाबा गुस्से में आ गए।
इस वजह मान्यता ने अब सोशल मीडिया पर वैसी तस्वीरें डालनी बंद कर दी है। असल में खबरें हैं कि मान्यता की उन तस्वीरों पर कुछ लोगों का कहना था कि मान्यता ऐसी बोल्ड तस्वीरें फिल्ममेकर्स को अट्रैक्ट करने के लिए शेयर कर रही हैं इन तस्वीरों के जरिए वह बॉलीवुड में कमबैक करना चाहती है। ये सब बातें संजय दत्त को काफी नागवार गुजरीं।
यह भी पढ़ें: दीदी सारा से पहले तैमूर का बॉलीवुड डेब्यू? जानें क्या है पूरा सच
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। जब संजू बाबा को ऐसी किसी बात पर गुस्सा आया है। एक बार त्रिशाला के बॉलीवुड डेब्यू पर भी संजय का गुस्सा देखनें को मिला था। त्रिशाला के बॉलीवुड डेब्यू पर संजय का कहना था कि, ‘त्रिशला एक ऐक्ट्रेस बनना चाहती थी और मैं उसके पैर तोड़ देना चाहता था।’ संजय हमेशा से अपने परिवार को लेकर काफी प्रोटेक्टिव रहे हैं।
संजय दत्त की फिल्म भूमि 22 सितंबर को रिलीज होने वाली है। भूमि का निर्देशन ओमंग कुमार ने किया है।