
रिपोर्ट- संजय जोशी
रानीखेत। रानीखेत के बहुचर्चित किडनी प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच शुरू हो गई है। अपर स्वास्थ्य निदेशक कुमायूं डॉ आर के पांडे, राजकीय मेडिकल कॉलेज के डॉ सक्सेना तथा सीएमओ विनीता साह ने मामले से जुड़े लोगों से राजकीय चिकित्सालय में पूछताछ की।
गौरतलब है कि नैणी गांव निवासी खीम सिंह बिष्ट ने नगर के एमएन श्रीवास्तव हास्पिटल कालिका के चिकित्सक डॉ ओपीएल श्रीवास्तव पर ऑपरेशन के दौरान उनकी पत्नी की बिना परिजनों को बताये किडनी निकालने का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़े: हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए धर्मनगरी में होगी 36 बिरादरियों की महापंचायत
मामले में पीड़ित खष्टी देवी सहित विभिन्न लोगों से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूछताछ कर बयान दर्ज किये। स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ आर के पांडे मामले में कुछ भी कहने से बचते रहे। सर्जन डॉ श्रीवास्तव का कहना है कि महिला की जान बचाने के लिए किडनी निकाली गई। यूकेडी ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। यूकेडी ने सीएम से मुलाकात कर उन्हें मामले की जानकारी दी।