अपने ही बयान को लेकर भाजपा सांसद के निशाने पर आये राहुल गांधी, क्या मंदिरों में जाते हैं…

भाजपा सांसदउज्जैन। भारतीय जनता पार्टी के सांसद विवादित बयान से राजनीतिक हलको में भूचाल आ गया है। दरअसल, राहुल गांधी इन दिनों गुजरात दौरे पर हैं और वो लगातार मंदिरों के दर्शन कर रहे हैं। इसे लेकर मध्यप्रदेश के उज्जैन से बीजेपी सांसद चिंतामणि मालवीय ने कहा है कि राहुल गांधी धार्मिक हो गए हैं ये खुशी की बात है लेकिन वह गुजरात के मंदिरों में ही क्यों जा रहे हैं, कभी केरल, कश्मीर और कर्नाटक के मंदिरों में क्यों नहीं जाते।

बीजेपी सांसद ने कहा कि सवाल उठता है कि राहुल गांधी की धार्मिकता सच्ची है या कुछ दिनों के लिए दिखावा मात्र है।

उन्होंने कहा कि अच्छा है कि कम से कम थोथी धर्म निरपेक्षा से ही राहुल मंदिर तो पहुंचे, नहीं तो अब तक उनकी धर्म निरपेक्षता जालीदार टोपी और दरगाहों में चादर चढ़ाने के काम तक ही सिमटी हुई थी।

‘राधा मोहन शर्म करो, झूठ बोलना बंद करो’

भाजपा सांसद ने कहा, ‘कहीं ये धर्मनिरपेक्षता वैसे ही तो नहीं जैसा कि सुनते आए हैं कि वेश्या ही सबसे ज्यादा धर्म निरपेक्ष होती है, आगे कहा कि मन में प्रश्न आता है कि राहुल गांधी की धर्म निरपेक्षता वेश्या जैसी तो नहीं’।

उन्होंने कहा कि राहुल की मानसिकता बस गुजरात विधान सभा चुनाव के कारण बदली है।

केरल की स्तिथि का ज़िम्मेदार कौन?

बीजेपी प्रवक्ता ने केरल में राजनीतिक हत्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि आज राहुल गोशाला जा रहे हैं लेकिन जब कांग्रेसी केरल में बछड़े को बीच चौराहे पर काट कर गोमांस की पार्टी करते हैं तब वो क्यों मौन रहते हैं।

उन्होंने कहा कि राहुल को खुलकर बताना चाहिए कि आपका कौन सा रूप सही है, गुजरात वाला या केरल वाला।

पद्मावती पर विवादित टिपण्णी

चिंतामणी ने पिछले दिनों पद्मावती फिल्म की रिलीज को लेकर भी विवादित बयान देते हुए कहा था कि जिनकी बीवी रोज शौहर बदलती हैं वो जौहर को क्या जानेंगे। उनके इस बयान पर काफी हंगामा मचा था।

खुद के बयान में घिरे राहुल?

कांग्रेस उपाध्यक्ष ज़ोरदार हमला बोलते हुए बीजेपी प्रवक्ता और सांसद चिंतामणि मालवीय ने कहा कि राहुल गांधी ने बयान दिया था कि मंदिरों में लोग लड़कियां छेड़ने जाते हैं तो जब आप आजकल मंदिर-मंदिर भटक रहे हैं तो क्या अब भी पहले वाले बयान पर अडिग हैं, या बयान का खंडन करते हैं।

विवादित सीडी के चंगुल में फंसे हार्दिक, गुजरात सियासत में बचा बवाल

बता दें कि 48 वर्षीय मालवीय पहली बार सांसद चुने गए हैं और मौजूदा समय में पार्टी के प्रवक्ता भी हैं।

LIVE TV