विवादित सीडी के चंगुल में फंसे हार्दिक, गुजरात सियासत में बचा बवाल

हार्दिक पटेलगांधीनगर। पाटीदार समुदाय की नुमाइन्दगी करने वाले गुजरात के युवा नेता हार्दिक पटेल के एक वायरल वीडियो से गुजरात की राजनीति में बवाल मच गया है। पटेल के इस अश्लील वीडियो से राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं। वैसे तो हार्दिक ने इस तरह के वीडियों आने के संकेत पहले ही दे दिये थे।

बता दें सोमवार को गांधीनगर में पाटीदार समिति की बैठक होनी थी, जिसमें कांग्रेस की ओर से आरक्षण दिये जाने के फार्मूलों पर चर्चा होनी थी लेकिन इससे पहले ही यूट्यूब पर पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के कथित वीडियो के वायरल होने से गुजरात की राजनीति में एक नया मोड़ आ गया है।

वहीँ इस वीडियो को लेकर हार्दिक ने सत्ताधारी पार्टी भाजपा पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि कांग्रेस नेता अहमद पटेल को आतंकी साबित करने का प्रयास करने वाली भाजपा उसके साथ ही यह वीडियो भी जारी करने वाली थी लेकिन उस समय उनका दांव उलटा पड़ गया।

उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ बैंकाक में करीब 100 वीडियो तैयार किये गये है। ये उस महिला के आत्मसम्मान के साथ खिलवाड़ है।

नोटबंदी से अर्थव्यवस्था का बड़ा हिस्सा औपचारिक हुआ : मोदी

हार्दिक ने कहा कि, राज्य में गंदी राजनीति की शुरुआत हो गई है। महिला की जासूसी, हत्या व सीडी जारी करने का काम कौन करता है, सब जान चुके हैं। चुनाव से ठीक पहले साजिश के तहत यह वीडियो जारी किया गया है।

उन्होंने कहा पाटीदार आंदोलन मजबूती के साथ चल रहा है और हम समाज के लिए लड़ते रहेंगे। ऐसे गंदे तरीके से काम करने के चलते भाजपा को 50 सीट से एक सीट भी ज्यादा नहीं मिलने वाली है।

पटेल ने कहा है कि ये सब चलता रहेगा। लड़ाई जारी रहेगी, मजबूती से जारी रहेगी। जिसको जो करना है कर ले, जिसको जो उखाड़ना है उखाड़ ले, छाती ठोक कर बीजेपी के सामने लड़ेंगे।

सरकारी पैसे के ‘दुरुपयोग’ का अनोखा मामला, माजरा देख अधिकारी भी हंस पड़े

बता दें कि हार्दिक पटेल का ये सीडी कांड तब आया है, जब हार्दिक पटेल अपनी टीम के साथ ये फैसला करने के लिए बैठने वाले हैं कि कांग्रेस के साथ चुनाव में क्या संबंध रखने हैं।

वीडियो अश्विन साकड़सरिया ने जारी की है। सीडी जारी करने के बाद उन्होंने कहा है कि मुझे बैंकॉक में वीडियो बनाने की जानकारी मिली थी। मेरे पास सिर्फ हार्दिक की ही नहीं बल्कि उनके कई साथियों की सीडी है। मेरी हार्दिक से विनती है कि वह सीडी के बारे में सफाई दें।

LIVE TV