बीजेपी विधायक के विवादित बोल, कहा- रेप की घटनाओं के लिए माता-पिता जिम्मेदार
लखनऊ। इन दिनों बीजेपी के नेता अपने बयानों के चलते काफी चर्चा में बने रहते है। इसी क्रम में भाजपा के ही विधायक ने रेप को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया है। उनका कहना है कि माता-पिता ही बच्चों को बिगाड़ रहे हैं। जिसके चलते रेप की घटनाए बढ़ रही हैं। सुरेंद्र सिंह ने पहली बार ऐसा बयान नहीं दिया है, इससे पहले भी विधायक ने उन्नाव मामले में कहा था कि तीन बच्चों की मां से कोई कैसे रेप कर सकता है।
खबरों के मुताबिक बीजेपी के विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा है कि रेप के लिए पैरेंट्स जिम्मेदार हैं। उनका कहना है कि हाल के दिनों में जो रेप की घटनाएं बढ़ी हैं, उसके पीछे युवाओं के मां-बाप, स्मार्टफोन और 15 साल तक के बच्चों को घूमने-फिरने की आजादी देना वजह है।
यह भी पढ़ें:-योगी की तारीफ से गदगद हुआ ये नेता, रात्रिप्रवास कर जानी लोगों की समस्याएं
सुरेंद्र सिंह का कहना है कि अभिभावकों को अपने बच्चों को यूं ही नहीं घूमने देना चाहिए। उन्होंने कहा कि 15 साल तक के बच्चों को अनुशासन में रखना चाहिए। लेकिन पैरेंट्स अपने बच्चों का ख्याल नहीं रखते, उन्हें अनुशासन में नहीं रखते, इसलिए रेप की घटनाएं होती हैं। यही समाज की असली बुराई है।
विधायक सुरेंद्र सिंह का कहना है, ’15 वर्ष की उम्र तक अभिभावक का धर्म है कि वो अपने बच्चों का संरक्षण करें। अगर जवान लड़के-लड़की को आजाद छोड़ देंगे तो स्वभाविक है बुराई आएगी।
यह भी पढ़ें:- बाल यौन शोषण मामले में SC ने अपनाया कड़ा रुख, HC को दिया ये अहम निर्देश
सुरेंद्र सिंह ने इसके पहले उन्नाव रेप पर भी शर्मनाक बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि ‘मैं मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण से कह रहा हूं कि तीन बच्चों की मां से रेप संभव नहीं है। ये विधायक कुलदीप सेंगर को फंसाने की साजिश है।’
देखें वीडियो:-