योगी की तारीफ से गदगद हुआ ये नेता, रात्रिप्रवास कर जानी लोगों की समस्याएं

रिपोर्ट: कपिल सिंह

बुलंदशहर: ज़िला पंचायत अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने ख़ुर्ज़ा के माचड गाँव में रात्रिप्रवास कर ग्रामीणों की जनसमस्याएं सुनी. इस दौरान उनके कई साथी व भाजपा नेता भी मौजूद रहे. कई समस्याओं का ज़िला पंचायत अध्यक्ष ने मौक़े पर ही निस्तारण किया.

अध्यक्ष ने राज्य सरकार की नीतियों का बखान करते हुए कहा कि इस बार बिजली और पानी के कारण गन्ना के पैदावार भरपूर हुई है.

यह भी पढ़ें : प्रेम प्रसंग के चलते हुई युवक की हत्या, पेड़ से लटकाया शव

ज़िला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि कई लोग जनहित की योजनाओं का फ़ायदा नहीं उठा पाते है. इसलिए हमने कार्यकर्ताओं से कहा है कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं को हर कीमत पर लोगों तक पहुँचाया जाए.

उन्होंने राशन डीलर से लेकर पोखर पर अवैध क़ब्ज़े तक कई ज़मीनी समस्याओं को सुनते हुए ग्रामीणों को संबंधित अधिकारियों से मिलकर इन समस्याओं को जल्द निस्तारण कराने का भरोसा दिलाया.

गौरतलब है कि बुलन्दशहर ज़िला पंचायत अध्यक्ष की कार्यशैली से प्रभावित होकर सीएम योगी भी ज़िला पंचायत अध्यक्ष प्रदीप चौधरी का बुलन्दशहर में मंच से धन्यवाद कर गए थे.

LIVE TV