भाजपा ने तय किए अपने सांसद, इन मंत्रियों को फिर से मिला राज्यसभा का टिकट

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सभा में अपने ताकतवर नेताओं को एक बार फिर से राज्यसभा भेजने का फैसला किया है। यानी की राज्य सभा में एक बार फिर इन दिग्गज नेताओं का भाषण सुनने को मिलेगा।

राज्यसभा

दरअसल, पार्टी आलाकमान ने तय किया है कि वित्तमंत्री अरुण जेटली, रविशंकर प्रसाद, धर्मेंद्र प्रधान समेत कई बड़े मंत्रियों को दोबारा राज्यसभा भेजा जाएगा।

बता दें मोदी सरकार में ऐसे कई मंत्री हैं जोकि राज्यसभा सांसद हैं।

गौरतलब है कि राज्यसभा की 58 सीटों के लिए आने वाले 23 मार्च को वोट डाले जाएंगे। ये 58 सीटें कुल 16 राज्यों से हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, अप्रैल-मई 2018 में 58 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है, जिसके बाद ये सीटें खाली हो जाएंगी।

ये सभी उम्मीदवार 12 मार्च तक चुनाव के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं। बता दें कि इस चुनाव में सबसे ज्यादा 10 सीटें उत्तर प्रदेश से खाली हुई हैं।

किस प्रदेश से भेजा जाएगा राज्यसभा

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को उत्तर प्रदेश, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को बिहार, धर्मेंद्र प्रधान को मध्य प्रदेश, सामाजिक अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत को मध्य प्रदेश, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को हिमाचल प्रदेश से, प्रकाश जावड़ेकर को महाराष्ट्र से राज्यसभा भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें:- कर्नाटक : दिनदहाड़े लोकायुक्त पर हमला, ऑफिस में घुसकर चाकुओं से गोदा

इन मंत्रियों के अलावा भूपेंद्र यादव को राजस्थान से राज्यसभा भेजा जा रहा है। वहीँ मनसुख भाई मांडविया और पुरुषोत्तम रूपाला को गुजरात से भेजा जाएगा।

किस राज्य में कितनी सीटें

उत्तर प्रदेश की 10 सीटों के अलावा, बिहार की 6 राज्यसभा सीटें, महाराष्ट्र की 6, पश्चिम बंगाल की 5, मध्य प्रदेश की 5 और कर्नाटक की 4 सीटों पर चुनाव होने हैं। चुनावों के लिए 12 मार्च तक नामांकन भरा जा सकता है।

यह भी पढ़ें:- धर्म बदलने के बाद भी बेटियों का पिता की संपत्ति पर पूरा हक

बता दें 23 मार्च को मतदान होंगे और 23 मार्च को ही वोटों की काउंटिंग होगी।

देखें वीडियो:-

LIVE TV