डीएम के द्वारा बनवाई गई दीवार गिराने को लेकर बीजेपी के जिलाध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज

रिपोर्ट- कपिल सिंह

बुलंदशहर में आज पूर्व डीएम के द्वारा बनवाई गई डीएम कॉलोनी की दीवार को गिराने के मामले में जिले के एमपी डॉक्टर भोला सिंह और सत्ताधारी पार्टी  बीजेपी के ही जिलाध्यक्ष के खिलाफ लोकसम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है। जिसके बाद से जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

नेता

बुलंदशहर जिले के बीजेपी सांसद भोला सिंह बीजेपी के वर्तमान जिलाध्यक्ष  हिमांशु मित्तल और अन्य लोगों के  खिलाफ दीवार तोड़ने के मामले में सदर कोतवाली में आज  एफ आई आर दर्ज की गई है। मामला एक सरकारी दीवार के तोड़ने से जुड़ा हुआ है। जिस दीवार को तोड़ने पर जिले के सांसद और बीजेपी के जिलाध्यक्ष के खिलाफ रिपोर्ट लिखी गयी है।

दरअसल ये दीवार जिले में पूर्व में डीएम रहीं  रोशन जैकब ने अपने कार्यकाल में बनवाई थी। आज जब ये दीवार तोड़ी गयी तो  जिले का प्रशासनिक अमला भी मौके पर गया और तमाम विषयों पर विमर्श के बाद शाम होते होते इस मामले में सांसद, जिलाध्यक्ष समेत कुछ  अन्य लोगों के खिलाफ पीडब्ल्यूडी के अफसर की तरफ़ से कोतवाली में तहरीर दी गयी और कोतवाली नगर में इस मामले में एफ आई आर दर्ज कर ली गयी।

क़ाबिलेगौर है कि जब पूर्व में आई ए एस रोशन जैकब ने यहां दीवार का निर्माण कराया था, तो उस वक्त भी भाजपाइयों ने इस का विरोध किया था ,दरअसल  इस दीवार  के बन जाने से आने जाने में  स्थानीय नागरिकों को कुछ असुविधा की भाजपाइयों ने शिकायत करते हुए उस वक्त इसका विरोध किया था।

इस बारे में नगर कोतवाल धनंजय मक्सर ने बताया कि कोतवाली बुलन्दशहर में हुई एफ आई आर दर्ज की गई है जिसमे स्थानीय सांसद जो कि बीजेपी के हैं भोला सिंह, जिलाध्यक्ष हिमांशु मित्तल, बीजेपी के युवा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीराज,अधिवक्ता प्रदीप दोहरे समेत अन्य के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है।

राम मंदिर के इस ‘Slogan’ को भाजपा बनाएगी चुनावी नारा

इस बारे में जब जिले के सांसद डॉक्टर भोला सिंह से बात की गई तो उनका कहना है कि ऐसे मुकदमें अगर उनपर और भी लिख जाएं तो उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। फिलहाल रिपोर्ट लिखी जा चुकी है और सत्ताधारी पार्टी के सांसद और जिलाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।

LIVE TV