मुंबई : बिग बॉस के घर में आए दिन एक-दूसरे से नोंक-झोक होती रहती है और यही छोटी-सी नोंक-झोक एक नई जंग का ऐलान कर देती है. ऐसा ही कुछ बेनाफ्शा सूनावाला और आकाश ददलानी के साथ हुआ. दोनों की लड़ाई में बेनाफ्शा ने आकाश के बाल खींच लिए. अब बिग बॉस ने बेनाफ्शा को इसकी कड़ी सजा दी है.
बिग बॉस के घर में अगर कोई किसी पर भी हाथ उठाता है तो उसी सजा के रूप में घर से बाहर कर दिया जाता है.
बीते दिनों आकाश ने बेनाफ्शा को अन-हाईजेनिक कहा था, जिसके बाद ही दोनों के बीच में नोंक-झोंक होती रहती थी. लेकिन इनकी बात यहीं खत्म नहीं हुई. आकाश ने लड़ाई के चलते बेनाफ्शा को बदबूदार तक कह डाला, जिसके बाद बेनाफ्शा गुस्से से आगबबूला हो गईं और अपना आपा खो बैठी और उन्होंने आकाश के बाल खींच लिए.
यह भी पढ़ें : ‘टाइगर जिंदा है’ के ब्लॉकबस्टर ट्रेलर ने तोड़े कई रिकॉर्ड, बन गई नंबर 1
वहीं घर के बाहर बेनाफ्शा के बॉयफ्रेंड वरुण सूद ने एक ओपन लेटर जारी कर आकाश को धमकी दी है कि बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद वो आकाश को छोड़ेंगे नहीं.
अब बात करते हैं बिग बॉस की सजा कि उन्होंने सख्ती दिखाते हुए बेनाफ्शा के बुरे बर्ताव की वजह से उन्हें कालकोठारी में बंद कर दिया है. इसके साथ ही उन्हें अगले हफ्ते के लिए सीधे-सीधे नॉमिनेट कर दिया गया है.
The housemates face the consequences of the luxury budget task. Catch the drama, tonight at 10.30pm on #BB11! #BBSneakPeek pic.twitter.com/8G5uNEiitZ
— COLORS (@ColorsTV) November 9, 2017