मुंबई : सलमान खान की अपकमिंग फिल्म टाइगर जिंदा है के ट्रेलर ने इंटरनेट पर ऐसी दहाड़ लगाई है कि इंटरनेट पर कई सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं. साथ ही कई रिकॉर्ड बनाए भी है. ट्रेलर की इस सफलता का वीडियो यश राज फिल्म्स ने शेयर किया है. साथ ही तस्वीरों के जरिए अचीवमेंट्स को ट्विटर पर शेयर किया है.
मंगलवार की सुबह यह ट्रेलर रिलीज हुआ था. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावती के बाद इस फिल्म को भी रिकॉर्ड तोड़ रिस्पांस मिला है. फिल्म के ट्रेलर को फैंस के साथ समीक्षकों ने भी पसंद किया है.
फिल्म के ट्रेलर को मिल रहे अच्छे रिस्पांस के बारे में डायरेक्टर अली अब्बास जाफर ने कहा, ‘ये हमारे लिए बेहद खुशी का लम्हा है. ट्रेलर को सभी से एक्स्ट्रा-आर्डिनरी रिस्पांस मिल रहा है और मैं खुश हूं कि फैंस इसपर अपना प्यार बरसा रहे हैं. हम खुश हैं कि हम आपको अपने कंटेंट से एंटरटेन कर पा रहे हैं.’
यह भी पढ़ें : भारती सिंह ने कराया प्री वेडिंग शूट, अपने अंदाज में आईं नजर
टाइगर जिंदा है के रिकॉर्ड
इन सभी रिकॉर्ड को 24 घंटे में बनाया गया है.
इस ट्रेलर को में 50000 लोगों ने कमेन्ट किया है.
650 हजार ट्वीट किया गया है.
इस ट्रेलर को अब तक 29 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
250 हजार बार शेयर किया गया है.
480 हजार बार लाइक किया गया है.
यह फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होगी.
BLOCKBUSTER of a trailer! #TigerZindaHaiTrailer smashes all records in 24 hours. @BeingSalmanKhan | #KatrinaKaif | @aliabbaszafar pic.twitter.com/6BOz0UZXU2
— Yash Raj Films (@yrf) November 8, 2017