शामली में बड़ा हादसा, गैस रिसाव से 300 बच्चे बीमार, सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश

शामली में बड़ा हादसाशामली। उत्तर प्रदेश के शामली में मंगलवार को चीनी मील में गैस लीक होने से 300 स्कूली बच्चे बीमार हो गए। बच्चों की आंखों में जलन और बेहोश होने की खबर से स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, कुछ बच्चों की गंभीर हालत होने पर डॉक्टरों ने उन्हें मुजफ्फरनगर और मेरठ रेफर कर दिया है।

यह भी पढ़ें:- सीएम योगी अयोध्या में स्थापित करेंगे भगवान राम की भव्य मूर्ति, जानिए क्या है पूरा मामला

खबर के मुताबिक शामली के सर शादीलाल चीनी मिल के वेस्टेज को नष्ट करने के लिए केमिकल डाला गया था। जिससे निकली गैस ने बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया।

घटना की खबरें सामने आते ही प्रशासन ने अपने स्तर पर कार्यवाही शुरू कर दी है, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर के आयुक्त को इस मामले की जांच के आदेश दिये हैं।

बता दें गैस रिसाव से बेहोश होने वाले सभी बच्चे सरस्वती विद्या मंदिर व सरस्वती जूनियर हाईस्कूल के हैं। जानकारी के मुताबिक ये बायो गैस प्लांट स्कूल से कुछ ही दूरी पर स्थित है। स्कूल प्रशासन का कहना है कि आशंका है इस प्लांट से किसी गैस का रिसाव हुआ है।

स्कूल प्रशासन के मुताबिक सभी बेहोश व बीमार बच्चों को जिला अस्पताल, सीएचसी व निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जिन बच्चों की हालत गंभीर थी उन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

इस मामले में स्कूल टीचर और स्थानीय निवासी का आरोप है कि कई बार अधिकारियों को इसकी लिखित में शिकायत दी गई है। लेकिन अबतक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। अब इस हादसे को देखते हुए शायद इसपर कोई कार्यवाही की जाए।

यह भी पढ़ें:-आज अमेठी में गरजेंगे अमित शाह, राहुल के संसदीय क्षेत्र में करेंगे उनका घेराव

बता दें सदर कोतवाली क्षेत्र के बुढ़ाना रोड पर शुगर मिल का बॉयलर है। यहां डिस्टलरी व शुगर मिल से निकली वेस्टेज को सड़क किनारे डाला जाता है। इसी रोड पर सरस्वती विद्या मंदिर व सरस्वती जूनियर हाईस्कूल है।

LIVE TV