आज अमेठी में गरजेंगे अमित शाह, राहुल के संसदीय क्षेत्र में करेंगे उनका घेराव

अमित शाहलखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज अमेठी में रैली को संबोधित करने वाले हैं। इस रैली में अमित शाह कांग्रेस पर बड़ा निशाना साधने की तैयारी में हैं। दरअसल, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा गुजरात के ताबड़तोड़ दौरे को देखते हुए अमित शाह आज उन्ही के (राहुल गांधी) संसदीय क्षेत्र में उनका घेराव करने की तैयारी में हैं। इस दौरान शाह आज अमेठी में 47 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करने वाले हैं।

सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में पूर्व सांसद के बेटे सहित चार को उम्रकैद

अमित शाह अपने एक दिन के दौरे में अमेठी के अलावा सीतापुर और लखनऊ में भी कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। दरअसल, बीजेपी अमेठी की जनता को यह संदेश देना चाहती है कि 6 दशकों से कांग्रेस का गढ़ होने के बावजूद उपेक्षा का शिकार बना रहा। लेकिन बीजेपी की सरकार ने मात्र 6 महीने के भीतर ही अमेठी में विकास के द्वार खोल दिए हैं। अमित शाह अपने दौरे के दौरान जनता को आश्वस्त भी करेंगे कि अमेठी के विकास में कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा।

इन योजनाओं का होगा लोकार्पण

अमित शाह 1।30 करोड़ की लागत से बने राजकीय क्षयरोग चिकित्सालय, गौरिगंज, 1।58 करोड़ से बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओदारी, अमेठी, शाहगढ़, भादर में रोगी आश्रय स्थल और अमेठी में 2।29 करोड़ से बने सीएचसी का लोकार्पण करेंगे।

15।47 करोड़ की लागत से अमेठी संसदीय क्षेत्र के सुलतानपुर में गोमती नदी के किनारे बनने वाले 1990 मीटर लंबे लॉन्चिंग एप्रन परफ्यूपाइन स्टड का शिलान्यास करेंगे। 9।25 करोड़ से एफएम रेडियो, 15।79 करोड़ से अमेठी के कलेक्ट्रेट के आवासीय भवनों और ताला गांव में मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का शिलान्यास करेंगे।

दिल्ली मेट्रो आपकी जेब खाली करने को तैयार, 5 महीने में डबल हुआ किराया

अमेठी के बाद अमित शाह करीब डेढ़ बजे सीतापुर जाएंगे। वहां शाह प्रदेश के 51 जिलों में बीजेपी कार्यालयों का शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पांडेय, संगठन महामंत्री सुनील बंसल, वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष मुकुट बिहारी वर्मा, क्षेत्रीय संगठन मंत्री ब्रज बहादुर, कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता और जिला प्रभारी मान सिंह सहित क्षेत्र के विधायक और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

अमित शाह सीतापुर से करीब चार बजे लखनऊ आएंगे। यहां वे साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में संघ के पूर्व पांच सर संचालकों पर लिखी पुस्तक का विमोचन करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे।

LIVE TV