आंखों के परफेक्ट मेकअप से पहले जान लें एक्सपर्ट् के ये खास टिप्स

आंखों की खूबसूरती चेहरे की सुंदरता को बढ़ा देती है। आंखें कुछ ना कह कर सब कुछ कह जाती हैं। अगर आपकी आंखे सुंदर है तो आप बहुत भाग्यशाली हैं। लेकिन अगर आपकी आंखे नेचुरल सुंदर नहीं हैं तो अब आपको इस बात से परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। आज हम आपको ऐसा आईमेकअप टिप्स बताएंगे जिससे आपकी आंखें और भी सुंदर हो जाएंगी।

makeup

अगर आंखें चेहरे के हिसाब से छोटी है तो इन्हें मेकअप से बड़ा किया जा सकता है। जिससे आंखें दिखने में प्रभावी लगें। इसके लिए आंखों पर पेल, शिमर, आई शैडो आदि का प्रयोग कर सकते हैं।

आंखों का मेकअप करने से पहले आंखों पर मीडियम टोन का शैडो लगाएं। जैसे कि लाइट रंग का। अब किसी लाइट कलर के लाइनर से लाइन करें। अब ऊपर की पलकों पर ब्लैक मस्कारा लगाएं।

आइलाइनर का इस्तेमाल आइलिड के आउटर रिम पर ही करें न कि इनर रिम पर।

फिर आइलाइनर को कॉटन आइब्रश से ब्लेंड करें ताकि प्रॉमिनेंट लाइन नजर न आए।

यह भी पढ़ें: इस एक्टर ने पिता का सपना रियल लाइफ में तो नहीं रील लाइफ में किया पूरा

लोअर लिड के इनर कॉर्नर पर आइलाइनर न लगाएं। बजाय इसके जहां से आइलैशेज शुरू होती हैं, वहां से लगाना शुरू करें। यानी आंखों के बीच से बाहर तक ले जाएं।

अपर आइलिड पर लाइट आईशैडो लगाएं, इसे ब्रो तक ले जाएं। आंखों के फोल्ड होने वाले भाग पर डार्क आइशैडो इस्तेमाल करें।

आंखें बडी दिखाने के लिए फाल्स आइलैशेज लगाएं। आइलैशेज लैश कर्लर से कर्ल करना न भूलें। फिर मस्कारा का दो कोट लगाएं। एक बार लगाने के बाद जब सूख जाए तब दोबारा लगाएं।

आइपेंसिल को शार्प करने से पहले चिल कर लें। ऐसा करने से वह टूटेगी नहीं।

क्रीमी पाउडर्ड टेक्सचर वाली आइपेंसिल का प्रयोग करें।

आंखों के चारों ओर लाइन न बनाएं। इससे आंखें छोटी लगने लगती हैं।

यदि आंखें छोटी हैं तो आंखों के अन्दर व्हाइट पेंसिल का प्रयोग करके बाहर से काजल लगाएं, आंखें बड़ी नजर आएंगी।

यह भी पढ़ें: भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन ने की एक साथ 7 फिल्में साईन

पलकों को घना व खूबसूरत लुक देने के लिए आर्टीफिशियल आईलैशेस लगवा सकती हैं या आईलैश कर्लर की सहायता से लैशेस को कर्ल कर मस्कारा की डबल कोट लगा सकती हैं।

खूबसूरत आंखों के लिए सही शेप का होना बहुत जरूरी है। इसके लिए ब्लैक या ब्राउन पेंसिल का इस्तेमाल कर सकती हैं, जिससे यह नेचुरल लगे। यदि बचपन में कोई चोट लग जाने के कारण आइब्रोज में कट आ गया है, या फिर आईब्रोज हल्की या पतली हैं तो आप परमानेंट आइब्रोज के जरिए उसे सही शेप दे सकती हैं।

आई-मेकअप करने के बाद आंखों के आस-पास के हिस्से को साफ जरूर रखें। ताकि इंफेक्शन होने का कोई खतरा न हो। यदि आंखों के नीचे काले घेरे हैं तो कंसीलर का इस्तेमाल करें।

LIVE TV