इस एक्टर ने पिता का सपना रियल लाइफ में तो नहीं रील लाइफ में किया पूरा

मुंबई। बॉलीवुड निर्देशन जे.पी दत्ता की आगली फिल्म ‘पलटन’ के अभिनेता गुरमीत चौधरी का कहना है कि उनकी फिल्म ‘पलटन’ के लिए उन्हें पिता ने प्रशिक्षित किया है। फिल्म में गुरमीत एक आर्मी अधिकारी की भूमिका में हैं।

paltan

गुरमीत ने कहा, ” मैं आर्मी परिवार से हूं. मेरे पिता ने कई वर्षो तक सेना और मातृभूमि की सेवा की हैं. वह हमेशा नौजवानों को प्रशिक्षण दिया करते थे।”

उन्होंने कहा, “इसलिए जब ‘पलटन’ में मेरे किरदार के प्रशिक्षण की बात आती है तो उनसे बेहतर कौन हो सकता है? फिल्म की शूटिंग शुरू करने से दो सप्ताह पहले ट्रेनिंग लेना चुनौतिपूर्ण रहा।” वह शुक्रगुजार हैं कि दत्ता ने उन्हें अद्भुत परियोजना का हिस्सा बनाया।

gurmeetff

उन्होंने कहा, “इससे मुझे काम करने और आर्मी अधिकारी के किरदार में ढलने के लिए पिता से प्रशिक्षण लेने का मौका मिला।”

गुरमीत ने बताया कि,मेरा जन्म आर्मी हॉस्पिटल में हुआ था। तो मैं उस इमोशन को जानता हूं और उस आधार पर कह सकता हूं कि जे पी सर जैसा कोई नहीं बना सकता हिंदुस्तान में ऐसी फिल्म। उन्होंने बॉर्डर, एलओसी जैसी फिल्म बनायीं।

ये भी पढ़े:राशि के अनुसार, जीवन साथी से पहली मुलाकात का दिन चुनें

मैने ये कभी नहीं सोचा था कि फिल्म में फौजी का किरदार निभाऊंगा। हमेशा लगा था कि खुद रियल लाइफ में फ़ौज में जाऊंगा। पापा को भी लगता था कि एक्टर बने या न बने फौजी जरूर बना देंगे मुझे।

मुझे याद है कि फौजी में भर्ती करने के लिए रनिंग करनी पड़ती है और वह रनिंग मैंने की और मैं पास हुआ और उसके दो तीन दिन के बाद मेडिकल होने वाला था और मैं वहां से भाग कर मुंबई आ गया था। तो फौजी बना नहीं तो पापा को गुस्सा था.

LIVE TV