भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन ने की एक साथ 7 फिल्में साईन

मुंबई। भोजपुरी फिल्मों के मेगा स्टार रवि किशन ने सात फिल्मों की एक डील की है। रवि ने जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (जेडईईएल) चैनल बिग गंगा के साथ यह डील की है।

ravi kishan

रवि ने कहा, “सभी सात फिल्में अलग-अलग तरह की हैं और ये मसाला फिल्मों की बजाए विषय आधारित फिल्में हैं।”

अभिनेता का कहना है कि चैनल दर्शकों का मिजाज समझता है और इसकी बिहार और झारखंड राज्यों में व्यापक पहुंच है, जहां दर्शक भोजपुरी सामग्री देखते हैं।

ravi kisan

रवि किशन 17 जुलाई को 49 साल हो गए। भोजपुरी फिल्मों के अमिताभ बच्चन कहे जाने वाले रवि आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। 17 जुलाई 1969 में यूपी के जौनपुर में जन्में रवि किशन का पूरा नाम रवि किशन शुक्ला है।

 

उन्होंने कहा, “इस साझेदारी के माध्यम से भोजपुरी सिनेमा को अगले स्तर पर ले जाने का हमारा प्रयास है और मैं ईमानदारी से आशा करता हूं कि मेरे प्रशंसकों को इन फिल्मों को देखने का आनंद मिलेगा।”

रवि ने 2.5 वर्ष से अधिक समय की अवधि के लिए करार किया है। उनकी सात फिल्मों में ‘सनकी दरोगा’, ‘परम पोथी’, ‘शेर जिंदा है’, ‘सनकी दरोगा 2’, ‘मंगरूआ के प्रेम कथा’, ‘रगड़ता बिहार’ और ‘बब्बर शेर’ जैसी फिल्में शमिल हैं।

रवि किशन ने 165 भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. उनका कहने है कि वे लगभग सभी तरह का काम कर चुके हैं।

LIVE TV