राममंदिर निर्माण के लिए बजरंग दल और वीएचपी ने निकाली कांवड़ यात्रा

रिपोर्ट- लोकेश टण्डन

मेरठ। चुनाव पास आते ही राम मंदिर निर्माण के मुद्दे का जिन्न भी बोतल से बाहर निकल आता है और हर हिंदूवादी संगठन राम मंदिर बनाने की बात करते हैं और अब 2019 के चुनाव नजदीक आ गए हैं तो मेरठ में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने राम मंदिर के प्रारूप की कावड़ का निर्माण किया और मेरठ की क्रांतिकारी भूमि औघड़नाथ मंदिर से हरिद्वार के लिए यात्रा शुरू कर दी।

राममंदिर निर्माण के लिए कांवड़ यात्रा

1857 की क्रांति की शुरुआत करने वाले मेरठ के औघड़नाथ मन्दिर से शुरू की जा रही ये कावड़ यात्रा कोई आम कावड़ यात्रा नही है। ये कांवड़ यात्रा अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए लाई जा रही कांवड़ यात्रा है। और इस यात्रा का नाम भी एक कांवड़ मंदिर के नाम रखा गया है। आज मेरठ से विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के लगभग 400 कार्यकर्ता राम मंदिर की प्रारूप की इस कारण को लेकर हरिद्वार के लिए निकल पड़े और हरिद्वार से गंगा जल लाकर आने वाली 8 तारीख को इसी मंदिर में शिव जी का जलाभिषेक करेंगे और उनसे प्रार्थना करेंगे कि जल्द से जल्द राम मंदिर का निर्माण किया जाए।

वहीं बजरंग दल के प्रदेश संयोजक बलराज डूंगर ने इस्लाम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस्लाम में तो सिर्फ लव जिहाद, लैंड जिहाद या फिर हलाला जैसी चीजें ही सिखाई जाती हैं लेकिन राम मंदिर हिंदुओं की आस्था का विषय है जिसको अब विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल बनवा कर ही रहेगा। और इसके लिए केंद्र सरकार या प्रदेश सरकार से कोई अपील करने की ज़रूरत नहीं अब वह सीधा दुनिया की सरकार यानी भोले शंकर के पास इस मंदिर को बनवाने की अपील करेंगे है और इस मंदिर को बनवा कर ही रहेंगे।

यह भी पढ़े: किसान यूनियन का ज़ोरदार प्रदर्शन, अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट आफ़िस के बाहर धरने पर बैठे

वहीं विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री गोपाल का कहना है कि लंका पर चढ़ाई करने से पहले श्रीराम ने भी शिवजी की आराधना की थी अब विश्व हिंदू परिषद भी राम मंदिर बनाने के लिए शिवजी से ही प्रार्थना कर रहा है और शिवजी उनकी सुनेंगे और अक्टूबर तक राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह हिंदुओं के सभी देवी देवताओं के हाथ में हथियार होते हैं उसी तरह अब विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भी अपने हाथ में हथियार उठा लिए हैं।

वही जो हमने मंदिर में आज कुछ महिलाओं से बात की तो उनका भी यही कहना है कि चाहे कुछ भी हो इस बार राम मंदिर बनना ही चाहिए क्योंकि यह हिंदुओं की आस्था का सवाल है।

LIVE TV