किसान यूनियन का ज़ोरदार प्रदर्शन, अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट आफ़िस के बाहर धरने पर बैठे

रिपोर्ट- महेंद्र सिंह

बिजनौरयूपी के बिजनौर में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले सैकड़ों किसानों ने प्रदर्शन कर बिजनौर कलक्ट्रेट में अपनी कई मांगो को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। किसान नारेबाज़ी करते हुए कलक्ट्रेट आफ़िस पहुँचे।

किसान यूनियन

वहीँ किसान प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी बिजनौर के कार्यालय के ऊपर चढ़ गए और भारतीय किसान यूनियन का झंडा फहरा दिया। प्रदर्शन कर रहे किसान अपनी समस्याओं को लेकर कलक्ट्रेट में धरने पर बैठ गए हैं।

उधर चड्ढा ग्रुप का बिजनौर और चांदपुर शुगर मिल बन्द करने के फैसले को लेकर भी किसान गुस्से में हैं। किसानों ने बन्द पड़ी चड्ढा शुगर मिल को चलाने के लिये चड्ढा ग्रुप की शराब की दुकानों पर हंगामा काटा। साथ ही किसानों ने चड्ढा के शराब गोदाम का फाटक भी तोड़ डाला और शराब की दुकानों पर तालाबंदी कर दी।

उधर कोतवाली शहर थाने के पास हुए किसानों के इस हंगामे को रोकने के लिए पुलिस पहुँची। मिल प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि मिल की मरम्मत कर उसे जल्द शुरू कराया जाये।

यह भी पढ़ें:- ‘दलित पॉलिटिक्स’ बना भाजपा का ब्रह्मास्त्र, अन्य दलों में बढ़ी हलचल

बिजनौर में गन्ना भुगतान मूल्य और आगामी सत्र में चड्ढा ग्रुप द्वारा शुगर मिल ना चलाए जाने की घोषणा के विरोध में जिले भर के किसानों ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए धरना दिया।

धरना दे रहे किसानों की मांग है कि चड्ढा ग्रुप द्वारा आगामी सत्र में बिजनौर और चांदपुर शुगर मिल को बंद करने की घोषणा कर दी गई है। जो किसानों को किसी भी हाल में मंजूर नहीं है।

यह भी पढ़ें:- 2019 के महासंग्राम से पहले भाजपा ने खेला बड़ा दांव, चुनाव से पहले ही मोदी-शाह ने मार लिया मैदान

इसके बाद बड़ी संख्या में किसान कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठ गए हैं। और अपनी मांग पर अड़े हैं।

देखें वीडियो:-

LIVE TV