…जानें देशभर के बाबाओं को बाबा रामदेव ने क्या दी नसीहत

सोशल साइडदेहरादून। सोमवार को गुरमीत राम रहीम पर फैसला आने के बाद बाबा रा़मदेव का भी नाम सोशल साइड पर पोस्ट वायरल होने से बदनाम हो रहा है। रामदेव ने सभी बाबाओं को लेकर भी बहुत कुछ बोल द‌िया।

यह भी पढ़े- ट्रंप, आबे उत्तर कोरिया पर दबाव बढ़ाने पर सहमत

सोशल साइड पर अपना पोस्ट और भद्दे कमेंट्स देखने के बाद बाबा रामदेव बौखला से गये है। फैसले के बाद जब पत्रकारों ने जब बाबा रा़मदेव से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा क‌ि,  बाबाओं ने राम का नाम बदनाम कर द‌िया है। इससे हमारी धर्म और संस्कृति की भी बदनामी होती है।

यह भी पढ़े- भाजपा ने अनुच्छेद 35ए को हिंदू बनाम मुस्लिम मुद्दे में बदला : उमर

कहा क‌ि, जहां देखों हर दो तीन साल में देश में बाबा कांड हो जा रहा है। इसल‌िए ऐसे में जरूरत है क‌ि आज जो बाबा शिखर पर हैं, उन्हें अपने आचरण का ध्यान रखना चाहिए।

हिमाचल प्रदेश : हिमाचल प्रदेश के चंबा में बस खाई में गिरी, 2 लोगों की मौत, 25 जख्मी

LIVE TV