अनानास इन जटिल रोगों का है रामबाण इलाज, जानें इसके आयुर्वेदिक गुण

अनानास के आयुर्वेदिक गुणअनानास जिसे पाइनएप्पल के नाम से भी जाना जाता है। एक ऐसा फल है, जो दिखने में बाहरी रूप से सामान्य तौर पर हरे रंग का काटेदार फल होता है और अन्दर से पीले रंग का खट्टा-मीठा व रसिला होता है। अनानास बहुत ही उपयोगी फल है। पहले के समय में यह फल कुछ सीमित अवधि में ही मिलता था, परन्तु बदलते समय के कृषिविज्ञान ने बहुत तरक्की कर ली है, और यही नहीं सभी फल बारह महीने मिलने लगे है। अनानास एक ऐसा फल है, जिसमें भरपूर मात्रा में पोषक तत्व पाये जाते है।

‘बुलेटप्रूफ कॉफी’ चखते ही होगा ऐसा ब्लास्ट कि ख़ुशी से झूम उठेंगे आप  

अनानास के आयुर्वेदिक फायदे:-

कैंसर के इलाज में सहायक वैसे तो कैंसर बहुत बड़ी बीमारी है पर फिर भी, कई छोटी-छोटी चीजे कामगार सिद्ध हो जाती है, बड़ी-बड़ी बीमारियों में। अनानास में रोग प्रतिरोधक क्षमता होती है जो, कैंसर के कीटाणुओं से लड़ने में सहायक होती है।

डायबिटीज के इलाज में सहायक अनानास में एक नेचुरल मिठास होती है, जिसे सीमित मात्रा में एक शुगर पेशेन्ट भी ले सकता है और अपना शुगर लेवल नियंत्रित कर सकता है। ख़ासतौर पर, लो डायबिटीज पेशेन्ट अपने डॉक्टर की सलाह से ले सकते है।

पाचन में सहायक शरीर को स्वस्थ रखने के लिये पाचन क्रिया का सही होना बहुत ही आवश्यक है। शोध के अनुसार कहा जाता है कि, अनानास में भरपूर मात्रा में फाइबर्स होते है, जो पाचन क्रिया में सहायक होते है।

अस्थमा में सहायक अनानास में कुछ पोषक तत्व ऐसे होते है, जो बहुत ही कम फलों में पाये जाते है। ऐसे तत्व कुछ बीमारियों में बहुत उपयोगी सिद्ध होते है, उनमें से एक है बीटा-कैरोटीन नामक तत्व, जो अस्थमा रोगियों के लिये बहुत उपयोगी होता है।

रक्तचाप में सहायक रक्तचाप जिसे ब्लडप्रेशर के नाम से जाना जाता है। एक सर्वे के माध्यम से पता चला है कि पोटेशियम की मात्रा से रक्तचाप को नियंत्रित किया जा सकता है। अनानास में पोटेशियम होता है। इसलिये अनानास का सेवन ब्लडप्रेशर के मरीजों के लिये बहुत ही अच्छा होता है।

हड्डियों की मजबूती के लिये सहायक हड्डियों की मजबूती के लिये पाइनएप्पल जूस बहुत ही अच्छा होता है, क्योकि इसमें सभी मिनरल्स और विटामिन की मात्रा होती है। यह ख़ास कर बच्चों को माहिलाओ जिनकी हड्डिया कमजोर होती है, उनके लिये बहुत लाभदायक है।

आँखों के लिये उपयोगी पाइनएप्पल का सेवन चाहे फ्रूट चार्ट के रूप में या जूस के रूप में कैसे भी करे। यह आखों के लिये बहुत फायदेमंद है।

पथरी/स्टोन में उपयोगी पाइनएप्पल एक प्राकृतिक औषधि के रूप में उपयोग की जाती है। पथरी या किडनी स्टोन जिस के लिये पाइनएप्पल बहुत फायदेमंद रहता है। जिस भी व्यक्ति को स्टोन का प्रोब्लम हो वह प्रतिदिन एक पाइनएप्पल के चार से पांच पिस खाये या एक गिलास (बिना शक्कर के) पाइनएप्पल जूस पी सकता है।

सामान्य रोगों में उपयोगी फल का निश्चित मात्रा में सेवन बहुत ही उपयोगी सिद्ध होता है। उसी तरह सामान्य रूप से सर्दी–खासी,बुखार, गठिया जैसे रोग में पाइनएप्पल का किसी भी रूप में सेवन बहुत अच्छा माना जाता है।

घरेलू नुस्खे : बिना कॉस्मेटिक इस्तेमाल किए पाएं अनचाहे बालों की प्रॉब्लम से छुटकारा

इम्युनिटी पॉवर बढ़ाने में सहायक इम्युनिटी पॉवर जिसे रोग प्रतिरोधक शक्ति कहा जाता है, जिसका संतुलन शरीर में बना रहना बहुत आवश्यक है। यह बिगड़ने पर शरीर में रोगों से लड़ने की क्षमता कम हो जाती है। जब कभी व्यक्ति अपनी क्षमता से अत्यधिक काम कर लेता तो उसे थकान महसूस होने लगती है या कमजोरी लगने लगती है। जूस और फ्रूट इसके लिये बहुत ही उपयोगी होते है और शरीर में इम्युनिटी पॉवर बड़ाने में मदद करते है।

वजन घटाने में सहायक अनानास एक रसिला फल है, जिसमें प्रकृतिक मिठास होती है। इसके जूस या इसका फ्रूट चार्ट के रूप में सेवन करने से शरीर में कमजोरी महसूस नही होती है और इसे डाइट के रूप में शामिल किया जा सकता है, जोकि वजन कम करने में सहायक होता है।

LIVE TV