गली गुलियां के कलाकारों ने सिनेपोलिस जनक सिनेमा में फिल्म का प्रचार किया

मुंबई | सुपरस्टार मनोज बाजपेयी ने निर्देशक दीपेश जैन के साथ यहां जनकपुरी स्थित सिनेपोलिस जनक सिनेमा में फिल्म ‘गली गुलियां’ का प्रचार किया और एक विशेष बैठक और बधाई सत्र का आयोजन हुआ। फिल्म पूरे भारत में सात सितंबर, 2018 को रिलीज होने जा रही है। फिल्म निर्माता दीपेश जैन मनोवैज्ञानिक थ्रिलर ‘गली गुलियां’ के साथ निर्देशन में आगाज कर रहे हैं। इसमें नीरज कबी, मनोज बाजपेयी, रणवीर शौरी, शहाना गोस्वामी, अश्वथ भट्ट, अरबाज खान और ओम सिंह जैसे बड़े कलाकार हैं।

Gali-Guleiya

इस अवसर पर स्ट्रेटेजिक इनिशिएटिव्स सिनेपोलिस इंडिया के निदेशक देवांग संपत ने कहा, “हम गौरवान्वित हैं कि एक अंतर्राष्ट्रीय फिल्म निर्माता दीपेश जैन की प्रतिष्ठित उपस्थिति नई दिल्ली के दिल में हमारी सबसे प्रतिष्ठित संपत्तियों में से एक में बधाई सत्र के अवसर पर हुई, जो दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी के साथ अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं। हमें विश्वास है कि इस साल ‘गली गुलियां’ शीर्ष कमाई करने वाली फिल्मों में से एक होगी।”

वर्तमान में सिनेपोलिस में कुल 350 स्क्रीन हैं और इसके पूरे भारत में 59 सिनेमाघर हैं।

सुपरस्टार मनोज बाजपेयी ने कहा कि, “आप जानते हैं कि ट्रेडमील पर दौड़ते हुए सोचना..अचानक से होश में आने पर आपको एहसास होता है कि आप मानसिक रूप से वहां अनुपस्थित होकर 4-5 मिनट से दौड़ रहे थे। ये लक्षण खतरनाक होते हैं और अभिनेता के तौर पर मानसिक तैयारी करते समय मैं इनसे गुजरा हूं।”

ये भी पढ़ें:-मनोज बाजपेयी ने ‘गली गुलियां’ के लिए वजन कम किया

उन्होंने कहा, “यह एक कठिन काम है। यह आपको कई तरीकों से बेकार कर सकती है।”

‘गली गुलियां’ की निर्माता एक्सटेंट मोशन पिक्चर्स की शुचि जैन हैं और यह फिल्म सात सितंबर को रिलीज हो रही है।

LIVE TV