रिटायर्ड कर्मचारी ने खोली रिश्वतखोर बाबू की पोल, एंटी करप्शन ने रंगे हाथ दबोचा

लोकेश टंडन

मेरठ में आज एक रिश्वतखोर बाबू को एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन टीम ने सिंचाई विभाग में सहायक लिपिक के पद पर तैनात बाबू को दस हज़ार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा।

रिश्वतखोर बाबू

ये बाबू एक रिटायर्ड कर्मचारी से पेंशन की फाइल आगे बढ़ाने के नाम पर दस हज़ार रुपए की रिश्वत ले रहा था। मेरठ के सिंचाई विभाग में सत्यप्रकाश शर्मा बीते दिनों ज़िलेदार के पद से रिटायर हुए थे।

रिटायरमेन्ट के बाद सत्यप्रकाश जी अपनी पेंशन और रिटायरमेंट के ड्यूज़ को लेकर अपने ही विभाग के बाबुओं के चक्कर लगा रहे थे। सिंचाई विभाग में ही सहायक लिपिक के पद पर तैनात आशीष शर्मा नाम का ये बाबू उन्हें काफी दिनों से परेशान कर रहा था।

आखिरकार सौदा तय हुआ कि जब उसे दस हज़ार रुपए बतौर रिश्वत मिलेंगे तब उनकी फाइल आगे बढ़ जाएगी। आखिरकार सत्प्रकाश शर्मा अपने ही विभाग में अपना ही पैसा और अपनी ही गाढ़ी कमाई लेने के लिए दस हज़ार रुपए देने को राज़ी हो गए।

समय और तारीख तय की गई कि इस तारीख को इतने बजे सहायक लिपिक आशीष शर्मा को वो रिश्वत की रकम सौंप देंगे।

लेकिन रिटायर्ड कर्मचारी को अपने ही पूर्व दफ्तर में रिश्वत देना अखर रहा था। लिहाज़ा वो एंटी करप्शन टीम के पास जा पहुंचे। उन्होंने इस बाबू के बारे में बताया कि कैसे वो उनकी पेंशन की फाइल आगे बढ़ाने के लिए दस हज़ार की रिश्वत मांग रहा है।

यह भी पढ़ें:- पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पूर्व सभासद ने की थी कारोबारी की हत्या

बस फिर क्या था एंटी करप्शन विभाग ने एक टीम बनाई और रिटायर्ड कर्मचारी तय दिन और तारीख पर दस हज़ार रुपए लेकर आज दफ्तर पहुंचा। और दस हज़ार रुपए बाबू आशीष शर्मा को सौंप दिए।

जैसे ही इस बाबू ने रिटायर्ड कर्मचारी से दस हज़ार रुपए लिए उसे फौरन ही एंटी करप्शन टीम ने धर दबोचा। एंटी करप्शन टीम के इंस्पेक्टर जे।के। तोमर ने बताया कि इस कर्मचारी को उन्होंने रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा है।

यह भी पढ़ें:- लोगों की ज़िन्दगी से खेल रहे डॉक्टर, अल्ट्रासाउण्ड में पकड़ा गया बड़ा फ्रॉड

वहीं रिश्वतखोर बाबू के पकड़े जाने पर पीड़ित के चेहरे पर मुस्कान आ गई। और लोगों को भी सत्यप्रकाश जी से सबक लेना चाहिए कि वो ऐसे रिश्वतखोर बाबुओं को ऐसे ही एक्सप्रोज़ करें।

क्योंकि आपके चुप रहने से या फिर रिश्वत देकर अपना काम जल्दी कराने की वजह से आप ऐसे घूसखोरों को बढ़ावा ही देते हैं।

देखें वीडियो:-

LIVE TV