पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पूर्व सभासद ने की थी कारोबारी की हत्या

राजन गुप्ता

लखनऊ मिर्जापुर पुलिस के लिए पिछले 40 दिनों से सिरदर्द बने लापता कार्पेट कारोबारी के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। अपनी माँ के साथ मारपीट और अपमान का बदला लेने के लिए पूर्व सभासद ने  साथी के साथ घर बुलाकर कारोबारी की हत्या कर दी और शव को इलाहाबाद में फेंक आया था।

मिर्जापुर पुलिस

पुलिस ने इस सनसनी खेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए 2 महिलाओं समेत कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मिर्ज़ापुर पुलिस ने बहुचर्चित आजम अंसारी हत्याकांड का आज खुलासा कर दिया। पुलिस के अनुसार  पिछले 24 अप्रैल 2018 को घर से लापता आजम कि हत्या उसी दिन पड़ोस के ही पूर्व सभासद नियाज ने धोखे से अपने घर जमीन की खतौनी देने के बहाने  बुलाकर गला घोंट कर हत्या कर दी थी।

शव को बोरे में भर कर मारुति से इलाहाबाद के सैदाबाद में फेंक आया था। वहीँ घर से आजम के लापता होने के बाद उसके घर वालो ने जब पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तो मामले में अपने को पाक साफ दिखाने के लिए वह खुद ही पीड़ित परिवार के साथ मिल कर धरना प्रदर्शन और पुलिस अधिकारियों के यहां पैरवी करने लगा।

यह भी पढ़ें:- लोगों की ज़िन्दगी से खेल रहे डॉक्टर, अल्ट्रासाउण्ड में पकड़ा गया बड़ा गोरखधन्धा

हालांकि, पुलिस को शक पहले से ही नियाज पर था। इस संबंध में उससे पूछताछ भी हो चुकी थी। मगर सैदाबाद में मिले लावारिस शव के फ़ोटो को जब मिर्ज़ापुर पुलिस ने मृतक आजम के परिजनों को दिखाया तो, उन्होंने उसकी शिनाख्त आजम के रूप में किया।

यह भी पढ़ें:- पुलिस की अवैध वसूली का वीडियो वायरल, एसपी ने दिए जांच के आदेश

इसके बाद पुलिस ने नियाज को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि माँ के साथ मारपीट और बेज्जती का बदला लेने के लिए उसने उसकी हत्या की थी। किसी को शक न हो इस लिए दोनों महिलाओं एक अन्य साथी के साथ मिल कर शव को ठिकाने लगाने के लिए सैदाबाद फेंक आया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किये हुए रुमाल को बरामद करते हुए गिरफ्तार चारों को जेल भेज दिया है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV