BJP अध्यक्ष ने कर दिया चुनाव का आगाज़, कैबिनेट में दिख सकते हैं कई नए चेहरे!

रिपोर्ट- अनुभव शुक्ला

लखनऊ। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज लखनऊ दौरे पर हैं। उनका ये दौरा कई मायने में काफी अहम है। खासतौर से मिशन 2019 में जुटी बीजेपी किस रणनीति के तहत यूपी में चुनाव लड़ेगी उस पर इस बैठक में चर्चा सबसे अहम है।

BJP अध्यक्ष ने कर दिया चुनाव का आगाज़, कैबिनेट में दिख सकते हैं कई नए चेहरे!

वहीं इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि राम-मंदिर आंदोलन को किस तरह से आगे ले जाना है। ये भी आज की बैठक के एजेंडे में शामिल है, तो वहीं मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर भी बैठक में बातचीत हो सकती है।

अमित शाह के इस एक दिन के लखनऊ दौरे पर सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का कहना है कि 2019 को लेकर पार्टी की तमाम तैयारियां चल रही है। और उन्ही तैयारियों और रणनीति पर चर्चा के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह लखनऊ आए हैं।

आज़म खान ने कहा कि मैं BJP की आइटम गर्ल हूँ, यही नहीं आगे तो और भी ज्यादा बोल गये!

उनका ये भी कहना है कि संगठन को लगातार मजबूत करने का काम राष्ट्रीय अध्यक्ष कर रहे हैं। वहीं मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया, तो स्वामी प्रसाद मौर्य का कहना था कि ये सीएम का विशेषाधिकार है कि किसी वो मंत्रीमंडल में शामिल करते हैं, किसे नहीं।

दंबगो ने घर में घुसकर की युवतियों से मारपीट, पुलिस कम्पलेन करने पर दी जान से मारने की धमकी

लेकिन फिलहाल, उन्हें ऐसी कोई जानकारी नहीं है। वहीं उनका ये भी कहना है कि प्रवीण तोगड़िया के राम-मंदिर के आंदोलन से बीजेपी अपनी रणनीति में कोई परिवर्तन नहीं करने जा रही है। बीजेपी अपने कामों को लेकर जनता के बीच 2019 के चुनावों में जाएगी।

देखें वीडियो:-

LIVE TV