आज़म खान ने कहा कि मैं BJP की आइटम गर्ल हूँ, यही नहीं आगे तो और भी ज्यादा बोल गये!

रिपोर्ट- अंशुल

बदायूं। सपा के फायर ब्रांड नेता आज़म खान आज बदायूँ में थे। जहां पूर्व विधायक के घर मशवराती काउंसिल की बैठक में भाग लेने आये थे। मीटिंग के बाद आज़म खान ने मीडिया के सवालों के जवाब दिए।

Azam Khan BJP Amit Shah Modi AYODHYA

उन्होंने कहा कि मशवराती काउंसिल की मीटिंग में तय किया गया है कि जो लोग खुलेआम संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं। मंत्री खुलेआम मुसलमानों को धमका रहे हैं। उनका डीएनए टेस्ट कर रहे हैं। बाबर की औलाद बता रहे हैं।

उनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और चीफ जस्टिस से कहेंगे कि ऐसे बयानों का संज्ञान लेकर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही करें।

बार-बार आज़म खान पर मुकदमे दर्ज हो रहे हैं। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं भाजपा की आइटम गर्ल हूँ। मेरे नाम पर भाजपा ने विधानसभा का चुनाव लड़ा और मेरे ही नाम पर लोकसभा का चुनाव लड़ने जा रही है।

आज़म खान द्वारा अलग पार्टी बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैंने सब की दुकानें बन्द कर दी हैं। और मशवराती काउंसिल खोल ली है। अब लोग आज़म खान के इस जवाब के कई मायने तलाशने लगे हैं।

काउंसिल की मीटिंग पर उन्होंने कहा कि मीटिंग में तय किया गया कि कमज़ोरों पर अत्याचार नहीं होने दिया जाएगा। गठबंधन से ज़्यादा गठजोड़ पर ज़ोर दिया जाएगा। क्योंकि जब गठजोड़ मज़बूत होगा तब गठबंधन भी आगे बढ़ेगा।

दंबगो ने घर में घुसकर की युवतियों से मारपीट, पुलिस कम्पलेन करने पर दी जान से मारने की धमकी

राम मंदिर के मामले पर आज़म खान ने कहा कि एक केंद्रीय मंत्री खुलेआम कह रहा है कि अगर फलां वर्ग गुस्से में आ गया, तो क्या होगा।

इस पर हमारा कहना है कि हम कब मंदिर बनाने का विरोध कर रहे हैं। जैसे सन 1992 में मस्जिद तोड़ने का विरोध नहीं किया। ऐसे ही मंदिर बनाने का विरोध नहीं कर रहे हैं। मगर यह लोग मंदिर को शरीफाना ढंग से बनाएं न कि कत्लोगारत गरी से।

लुटेरों ने मारा इतना बड़ा हाथ कि रकम जानकर छूट जायेंगे आपके पसीने

इस वक्त देश में आग लगाने की स्थिति पैदा की जा रही है। मंदिर कितना बनाना है। यह भाजपा को तय करना है। मगर देश को यह सोचना है कि दस करोड़ लोगों को कब रोज़गार मिलेगा। खातों में पैसे कब आएंगे और GST के नुकसान की भरपाई कैसे होगी।

देखें वीडियो:-

LIVE TV