खाई में गिरी अल्टो कार, चालक के साथ तीन पुलिसकर्मी घायल
नितिन रामोला
उत्तरकाशी। सूबे में हर जगह रोड एक्सीडेंट के मामले प्रतिदिन खबर के माध्यम से आते रहते हैं। इस तरह की घटना में कुछ लोग घायल हो जाते हैं तो कुछ अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं। ऐसा ही एक कार एक्सीडेंट का मामला यमुनोत्री नेशनल हाईवे के राड़ी से आया है। इस हाइवे पर एक अल्टो कार रात गहरी खाई में दुघर्टनाग्रस्त हो गयी जिसमें सवार चालक सहित तीन पुलिस के जवान घायल हो गये। घायल लोगों में दो की हालत गम्भीर बनी हुई है।
शास्त्रों से लेकर विज्ञान तक दक्षिण दिशा में पैर रखकर सोना है वर्जित, जानिए वजह
घायलों को सामुदायिक चिकित्सालय बडकोट में भर्ति कराया गया। इलाज के दौरान घायलों की तबियत बिगड़ जाने से वहां के डॉक्टरों ने उन घायलों को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद देहरादून रैफर कर दिया । तीनो पुलिस कास्टेबल उत्तरकाशी डियूटी से बडकोट लौट रहे थे।
बडकोट समुदायिक चिकित्सालय जहा पर उत्तरकाशी से बडकोट आ रही अल्टो कार राड़ी के पास गहरी खाई में दुघर्टनाग्रस्त हो गयी। जिसमें पुलिस ड्यूटी से आ रहे संजय तोमर थाना बडकोट , गम्भीर सिंहर थाना पुरोला , खगुती थाना पुरोला और वाहन चालक अनु निवास पुरोला घायल हो गये । गम्भीर घायल संजय तोमर और खगुती गुनियाल को देहरादून रैफर किया गया। जबकि दो का सामुदायिक चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।
खुशखबरी: जेई-पीसीएस अफसरों को तोहफा