खुशखबरी: जेई-पीसीएस अफसरों को तोहफा

वेतनदेहरादून। सरकारी महकमों के दफ्तरों में तैनात जूनियर इंजीनियर्स और तीस पीसीएस अफसर्स जो इस समय राज्य सरकार के वेतन बढ़ाने की बात से बेहद खुश नजर आ रहे हैं। क्योंकि राज्य सरकार ने इन्हें दिवाली के शुभ अवसर से पहले ही उन्हें वेतन बढ़ाने का नजराना दिया है। यांनि वेतन में इजाफा होगे दिया जाएगा। सरकार के वेतन बढ़ाने के इस फैसले से डिप्लोमा इंजीनियरों ने आंदोलन वापस लेने का ऐलान कर दिया है।

भारत को हराकर लौट रही टीम AUS पर हमला, फिंच ने ट्वीट किया फोटो

जेई जनवरी 2006 से ग्रेड पे बढ़ाने की मांग

सरकार ने जेई का ग्रेड पे 1 अक्तूबर 2012 से काल्पनिक और 1 मार्च 2013 से वास्तविक रूप से 4200 से बढ़ाकर 4600 कर दिया था। जनवरी 2006 से जेई द्वारा वेतन बढ़ाने की मांग की जा रही थी। अब सरकार ने एक जनवरी 2009 से उन्हें 4600 ग्रेड का लाभ देने का फैसला लिया है। वित्त सचिव अमित नेगी ने अपने आदेश में कहा कि जूनियर इंजीनियरों को फिक्सेशन का फायदा मिलेगा, जिससे वेतन में तीन से चार हजार रुपये प्रतिमाह लाभ होगा। एरियर न मिलने की बात भी कही।

दिवाली बोनस को हरी झंडी

उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष हरीश चंद्र नौटियाल ने बताया कि सरकार के आदेश के बाद आंदोलन को रोक दिया गया है। राज्य कैबिनेट की बैठक में कर्मचारियों को दीवाली बोनस देने की जो पहल दिख रही है वो पूरी होती नजर आ रही है। कैबिनेट बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू होगी। सूत्रों ने बताया कि सरकार अराजपत्रित कर्मचारियों को 7000 बोनस देने के साथ ही जीएमवीएन, केएमवीएन और जिला पंचायत कर्मियों को सातवें वेतन का फायदो देने पर भी मुहर लग, हरी झंडी दिखाई जा सकती है।

हिंदु धर्म में चिता जलाने पर भी लग सकती है रोक : राज्यपाल

LIVE TV