रोहित शर्मा ने विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी करते हुए शतक जड़ा

रोहित शर्मा ने विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी करते हुए शानदार शतक जड़ा

रोहित शर्मा ने विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी करते हुए शानदार शतक जड़ा, रोहित शर्मा ने बुधवार, 24 दिसंबर को सिक्किम के खिलाफ मुंबई के मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। सात साल के अंतराल के बाद घरेलू 50 ओवर के शीर्ष टूर्नामेंट में वापसी करते हुए रोहित शर्मा ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में 62 गेंदों में शतक जड़ा। पूर्व भारतीय कप्तान ने चौकों और छक्कों की मदद से शानदार पारी खेलते हुए शतक पूरा किया। उन्होंने 161 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और जयपुर में सिक्किम के गेंदबाजों की जमकर धुलाई की।

रोहित का यह 37वां लिस्ट ए शतक था और वे 50 ओवर के फॉर्मेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। रोहित अक्टूबर 2018 में आखिरी बार विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के बाद अब इस बार भी खेल रहे हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकों के मामले में रोहित छठे स्थान पर हैं। उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर , विराट कोहली , ग्राहम गूच, ग्रीम हिक और कुमार संगकारा हैं।

पहले बल्लेबाजी करते हुए सिक्किम ने 236/7 का स्कोर बनाया, जिसमें विकेटकीपर आशीष थापा ने 87 गेंदों में 79 रन बनाए। वहीं, मुंबई के गेंदबाजों ने एकजुट होकर शानदार गेंदबाजी की, जिसमें शार्दुल ठाकुर ने छह ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। रोहित को घरेलू प्रीमियर 50 ओवर टूर्नामेंट के पहले दो राउंड के लिए मुंबई की टीम में शामिल किया गया है। यह बीसीसीआई के उस निर्देश के बाद हुआ है जिसमें दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दौरों के बीच मिले ब्रेक के दौरान मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों को विजय हजारे ट्रॉफी में खेलना अनिवार्य किया गया है।

LIVE TV