सूना पड़ा 2018 का पहला हफ्ता, बॉक्स ऑफिस को नहीं मिली रिलीज
मुंबई। 2018 के पहला शुक्रवार यानि आज 9 जनवरी को एक भी नई फिल्म रिलीज नहीं हुई है। साल का पहला शुक्रवार खाली जा रहा है। इस साल बॉक्स ऑफिस की आपेनिंग अगले हफ्ते के शुक्रवार को होगी।
इस शुक्रवार भले ही एक भी फिल्म रिलीज नहीं हो रही हैं लेकिन अगले हफ्ते 6 फिल्में रिलीज होने वाली है। एक ओर जहां 9 जनवरी के बॉक्स ऑफिस पर सुखा पड़ गया है वहीं 12 जनवरी को कई फिल्में आपस में क्लैश करने वाली हैं।
12 जनवरी को हॉलीवुड फिल्म ‘द पोस्ट समेत’ 5 बॉलीवुड फिल्म रिलीज होंगी। इसमें से कुछ फिल्म बड़े स्टारकास्ट और बैनर से ताल्लुक रखती हैं। गौरतलब है कि 6 फिल्मों के साथ रिलीज होने से सभी क कमाई पर काफी असर पड़ने वाला है।
12 जनवरी को रिलीज होने वाली 7 फिल्में –
1.कालाकांदी-
स्टारकास्ट: सैफ अली खान, कुणाल रॉय कपूर, अक्षय ओबरॉय, विजय राज, दीपक डोबरयाल, शोभिता धूलिपाला, शिव पाटिल, शेहनाज ट्रेजरीवाला, नैरी सिंह
डायरेक्टर: अक्षत वर्मा
2.मुक्काबाज-
स्टारकास्ट: विनीत कुमार सिंह, जोया हुसैन, जिम्मी शेरगिल, रवी किशन, श्रीधर दूबे, नीरज गोयत, दीपक तंवर
डायरेक्टर: अनुराग कश्यप
यह भी पढ़ें: #BirthdaySpecial: जिसके लिए कहते थे अनलकी आज वही है दीपिका की ताकत
3.1921-
स्टारकास्ट: जरीन खान, करण कुंद्रा
डायरेक्टर: विक्रम भट्ट
4.निर्दोष –
स्टारकास्ट: अरबाज खान, अश्मित पटेल, मंजरी फड़नीस, महक चहल, प्रदीप रंगवानी
डायरेक्टर: सुब्रतो पॉल, कुलदीप पटवाल
5.आई डिड नॉट डू इट-
स्टारकास्ट: दीपक डोबरियाल, राइमा सेन, गुलशन देवयाह
डायरेक्टर: रेमी कोहली
6.द पोस्ट-
स्टारकास्ट: मेरिल स्ट्रीप, टॉम हंक, बॉब डनकर्क, ट्रेसी लेट्स
डायरेक्टर: स्टीवन स्पीलबर्ग