अक्सर 2 का दूसरा ट्रेलर लॉन्च, फाइनली इस दिन रिलीज होगी फिल्म
मुंबई। फिल्म अक्सर 2 का दूसरा ट्रेलर लॉन्च हुआ है। कुछ दिन पहले ही फिल्म का नया पोस्टर लॉन्च हुआ था, जिसमें नई रिलीज डेट सामने आई थी। पहले फिल्म 6 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी। कुछ वजह से इसकी रिलीज टाल दी गई थी। हांलाकि उस दौरान नई रिलीज डेट का खुलासा नहीं हुआ था।
दर्शकों को इस फिल्म के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ गया है। फिल्म का पहला ट्रेलर 27 अगस्त को लॉन्च हुआ था। सबसे पहले फिल्म का मोशन पोस्टर लॉन्च किया गया था।
इस फिल्म में ज़रीन खान, गौतम रोडे और अभिनव शुक्ला लीड किरदार में नजर आएंगे। फिल्म का पहला ट्रेलर काफी थ्रिल से भरपूर है। दोनो ही ट्रेलर में ज़रीन की बोल्ड झलक दिखी है। दोनो ट्रेलर को देखकर कहानी के सस्पेंस का अंदाज लगाना मुश्किल है।
यह भी पढ़ें: ‘फन्ने खां’ के सेट पर हुआ हादसा, घायल हुईं…
यह फिल्म साल 2006 में आई अक्सर की सीक्वल है। फिल्म अक्सर में इमरान हाशमी, उदिता गोस्वामी और डीनो मोरिया लीड किरदार में नजर आए थे। सिद्धि विनायक क्रिएशन के बैनर तले बनी फिल्म अक्सर 2 अब 17 नवंबर को रिलीज होने वाली है।
गौतम रोडे इस फिल्म से पहले छोटे पर्दे पर काफी नाम कमा चुके हैं। उसके अलावा गौतम कई म्यूजिक एल्बम में भी नजर आए हैं। स्टार प्लस के फेमस शो ‘सरस्वतीचन्द्र’ से गौतम को अच्छी पहचान मिली थी।
यह भी पढ़ें: #bigboss11: 4 साल में पहली बार दिखा ऐसा नजारा, हंस पड़ा सलमान का जल्लाद
सिर्फ गौतम ही नहीं अभिनव शुक्ला भी छोटे पर्दे के कई शो में नजर आ चुके हैं। बीते दिनों अभिनव की गर्लफ्रेंड रूबीना दिलेक सोशल मीडिया पर फिल्म अक्सर 2 का प्रमोशन करती नजर आई थीं।
ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि फिल्म अक्सर 2 से गौतम और अभिनव दर्शकों का दिल जीतने में कितना कामयाब होते हैं।