‘फन्‍ने खां’ के सेट पर हुआ हादसा, घायल हुईं…

फन्‍ने खां के सेट परमुंबई। राकेश ओम प्रकाश मेहरा की फिल्म ‘फन्‍ने खां’ अपनी घोषणा के समय से खबरों में बनी हुई है। एश्वर्या राय बच्चन और अनिल कपूर की मौजूदगी ने फिल्‍म को खबरों चर्चा में बनाए रखा था। कुछ महीने पहले ही फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है। अब फिल्म से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। फिल्‍म फन्‍ने खां के सेट पर दुर्घटना हो गई है।

अबतक स्‍टार कास्‍ट की वजह से फिल्‍म सुर्खियों में रही है। शुरुआती दौर में ऐश्‍वर्या और अनिल का फिल्म में होना फिर अनिल का लुक सामने आना। इन दोनों के अलावा राजकुमार राव भी फिल्‍म का हिस्‍सा हैं।

यह भी पढ़ें:संजीव कुमार के निधन के 8 साल बाद तक रिलीज हुई ये फिल्‍में

खबरों के मुताबिक, फिल्म के सेट पर दुर्घटना हो गई है। इस दुर्घटना के दौरान फिल्‍म की एक क्रू मेंबर घायल हो गई हैं। ये क्रू मेंबर कोई और नहीं बल्कि फिल्म की तीसरी असिस्‍टेंट डायरेक्‍टर हैं। फिल्‍म की शूटिंग सड़क के बीच में हो रही थी। उस दौरान वह एक बाइकवीले से टकरा गईं।

यह भी पढ़ें:फैंस के लिए और स्‍पेशल हुआ नवंबर, किंग खान ने दिया रिटर्न गिफ्ट

रोड क्रॉस करते समय उन्‍होंने हेडफोन पहन रखा था जिस वजह से उन्हें बाइक का हॉर्न सुनाई नहीं पड़ा था। बाइक से टकराने के बाद वह गिर गई थीं। इसके बाद उन्‍हें तुरंत अस्‍पताल में भर्ती कराना पड़ गया था।

अतुल मांजरेकर द्वारा डायरेक्‍ट फन्ने खां एक म्‍यूजिकल कॉमेडी फिल्‍म है। फन्‍ने खां अगले साल 13 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।

LIVE TV