बारिश के दिनों में कीड़ों के काटने के बाद वरदान है यह रसोई के नुस्खे

बारिश के मौसम में कीड़े मकोड़ों का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। यह कीड़े मकोड़े बारिश के दिनों में ही अपने घरों से बाहर निकलते हैं। कुछ कीड़ो के काटने के बाद तेज दर्द होता है तो वहीं कुछ कीड़ों के काटने के बाद खुजली होने का अहसास होता है। मगर आमतौर पर हम कोड़ों को इग्नोर कर देते हैं। इग्नोर करने के साथ ही कीड़ों से होने वाली समस्या बढ़ती ही जा रही है। लेकिन कुछ कुछ घरेलू नुस्खे आपको राहत पहुंचा सकते हैं।

कीड़ों

बेकिंग सोडा 

बेकिंग सोडा किसी भी कीड़े के काटने का एक बहुत ही प्रभावी उपचार है। इसमें मौजूद तत्व कीड़े के डंक को बेअसर करते हैं। इसमें मौजूद एंटीइंफ्लेमेटरी गुण सूजन, दर्द और लालिमा को कम करते हैं। कीड़े के काटने पर एक चम्मच बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। फिर इस पेस्ट को 10-15 मिनट के लिए लगाएं।

यह भी पढ़ें: झड़ते बालों की रोकथाम के लिए घर पर ही बनाएं यह हेयर ऑयल

आइस क्यूब 

अगर आपको किसी कीट, मधुमक्खी या बर्रे ने काट लिया है, तो ऐसी जगह आपको खुजली करने से बचना चाहिए। इसके बदले आप फ्रिज में रखी आइस क्यूब को काटी हुई जगह पर हल्के-हल्के लगाते रहें। इससे जलन कम हो रही होगी और काटी हुई जगह पर सूजन भी कम हो जाएगी। आप बर्फ के टुकड़े को तौलिए में लपेटकर काटी हुई जगह पर 20 मिनट के लिए लगाएं। इससे आपकी रक्त वाहिकाएं सिकुड़ जाएंगी व जलन और सूजन नहीं होगी।

तुलसी की पत्तियां 

तुलसी की पत्तियां भी कीड़े को काटने के बाद लगाने से बड़ा आराम मिलता है। इसके आपको तुलसी की पत्तियों को पहले से रखने की कोई जरूरत नहीं है। दर्द महसूस होने पर आप तुरंत ही तुलसी की पत्तियों को प्रभावी हिस्से पर रगड़ें।

यह भी पढ़ें: बारिश के मौसम में खुद को भीगने के बाद कैसे रखें सेफ, ताकि न पड़े बीमार

टूथपेस्ट

आपने अक्सर सुना होगा किसी भी कीड़े के काटने के बाद आपके मम्मी आपको टूथपेस्ट लगाने की सलाह देती हैं। यह सलाह वो यूं ही नहीं देती हैं। टूथपेस्ट में ऐंटीबैक्टीरियल और ऐंटीसेप्टिक गुण होते हैं। अगर चींटी, मधुमक्खी या ततैया ने काटा हो, तो घर में मौजूद टूथपेस्ट तुरंत काटे हुए स्थान पर लगा लें। इसमें मौजूद मिन्ट जलन, सूजन की तकलीफ से आपको राहत दिलाता है।

LIVE TV