जॉली एलएलबी 3 का टीज़र जारी: अक्षय कुमार-अरशद वारसी की फिल्म में कॉमेडी का डबल डोज

बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ के निर्माताओं ने मंगलवार, 12 अगस्त, 2025 को इसका आधिकारिक टीज़र जारी कर दिया।

बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ के निर्माताओं ने मंगलवार, 12 अगस्त, 2025 को इसका आधिकारिक टीज़र जारी कर दिया। शुभाष कपूर द्वारा निर्देशित यह फिल्म जॉली एलएलबी श्रृंखला की तीसरी किस्त और जॉली एलएलबी 2 का सीक्वल है। बॉलीवुड फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ दो मशहूर वकीलों की कहानी पर आधारित है, ‘मेरठ वाला जॉली’ (जिसका किरदार फिल्म के पहले पार्ट में अरशद वारसी ने निभाया था) और ‘कानपुर वाला जॉली’ (जिसका किरदार फिल्म के दूसरे पार्ट में अक्षय कुमार ने निभाया है )। फिल्म की रिलीज़ डेट की बात करें तो यह 19 सितंबर, 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी।

स्टार स्टूडियोज़ ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक मिनट 30 सेकंड का टीज़र वीडियो अपलोड किया है। इसकी शुरुआत केस नंबर 1722 की घोषणा से होती है, जहाँ निर्माता दर्शकों को जॉली मिश्रा (अरशद वारसी) और जॉली त्यागी (अक्षय कुमार) से मिलवाते हैं। टीज़र एक मज़ेदार मोड़ पर खत्म होता है जब जस्टिस त्रिपाठी (सौरभ शुक्ला) कहते हैं कि ये दोनों जॉली बस उनकी ज़िंदगी बर्बाद करने आए हैं।

इस बार ये दोनों वकील न्याय की तलाश में व्यवस्था के खिलाफ लड़ेंगे। अरशद वारसी और अक्षय कुमार के अलावा, फिल्म में सौरभ शुक्ला भी हैं, जिन्होंने इस फ्रैंचाइज़ी में जस्टिस सुंदरलाल त्रिपाठी की प्रतिष्ठित भूमिका निभाई थी। हुमा कुरैशी, अमृता राव और सुशील पांडे जैसे कलाकार इसमें मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे। बता दें कि इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म का निर्माण डिंपल खरबंदा, अरुणा भाटिया और नरेन कुमार ने स्टार स्टूडियोज़ और कांगड़ा टॉकीज़ के बैनर तले किया है।

जॉली एलएलबी’ फ्रैंचाइज़ी के पिछले दोनों भागों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो, 2017 में रिलीज़ हुई दूसरी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ ने दुनिया भर में 197.33 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, 2013 में रिलीज़ हुई इस फ्रैंचाइज़ी की पहली फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ ने दुनिया भर में 46 करोड़ रुपये कमाए थे।

LIVE TV