झड़ते बालों की रोकथाम के लिए घर पर ही बनाएं यह हेयर ऑयल

बाल लड़कियों की जान होते हैं। इनको सजाने और सवारने में महिलाएं अपना पूरा वक्त लगा सकती हैं। लेकिन जब इनके बेशकीमती बाल झड़ने लगने लगते हैं तो वह इनको ठीक करने के लिए न जानें क्या क्या ट्राई करती हैं। आज हम आपको एक ऐसा ऑयल बताएंगे जिसे आप अपने घर में ही बना सकते हैं। साथ ही इस तेल के इस्तेमाल से आपके बाल झड़ना बंद हो जाएंगे।

झड़ते बालों

एलोवेरा ऑयल-

एलोवेरा ऑयल अमीनो एसिड को मिश्रण माना जाता है। इसमें 2 तरह के अलग-अलग अमीनो एसिड पाए जाते हैं। जो बालों को पोषण देते हैं। साथ ही झड़ने से भी रोकते हैं।

विधि-

आधा कप एलोवेरा जेल और आधा कप नारियल का तेल आपस में मिला कर गर्म करें। इसके ठंडा होने पर कुछ बूंदे रोजमेरी एसेंशियल ऑयल मिलाकर बोतल में भर लें और सप्ताह में 2 बार इसका इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़ें: शोध में हुआ खुलासा: महिलाओं में तेजी से बढ़ रहा है फेफड़ों का कैंसर

प्याज का तेल-

प्याज में सल्फर होता है जो कि बालों से संक्रमण को हटाता है और बालों को झड़ने से रोकता है।

बनाने की विधि-

एक प्याज को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। एक पैन में आधा कप नारियल का तेल गर्म करें और उसमें प्याज के टुकड़ों के साथ कटा हुआ लहसुन डालकर गर्म करें। इस तेल को ठंडा होने पर छान लें और लेवेंडर एसेंशियल ऑयल मिलाकर बोतल में भर लें। सप्ताह में 3-4 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

झड़ते बालों

आंवला का तेल

आंवले के तेल में विटामिन सी की भरपूर मात्रा पाई जाती है। जो बालों के झड़ने को रोकता है। घर पर ही आप यह तेल बना सकते हैं।

बनाने की विधि

आंवला को काटकर एक घंटे के लिए सूखा लें। एक पैन में नारियल और तिल का तेल बराबर मात्रा में लेकर गर्म करें और उसमें आंवला के टुकड़े डालकर मंदी आंच पर गर्म करें। 10 मिनट बाद इस तेल को ठंडा करके एक बोलत में भर लें, इसका सप्ताह में 3-4 बार इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: ट्रिमिंग कराने के स्थान पर इन हेयर मास्क से दोमुंहे बालों की समस्या से पाएं छुटकारा

गुड़हल का तेल-

गुड़हल के तेल में पार्यप्त मात्रा में विटामिन ए पाया जाता है। साथ इस तेल में विटामिन सी की भी मात्रा पाई जाती है। जो बालों को झड़ने से बचाते हैं।

बनाने की विधि-

गुहड़ल की पत्तियों को पानी में धोकर सुखा दें और एक पैन में एक कप नारियल का तेल डालकर गर्म करें। अब इसमें एक चौथाई कप बादाम का तेल और गुहड़ल की पत्तियों को डालकर गर्म करें। 10 मिनट तक गर्म करने के बाद तेल को ठंडा करके छान लें और बोतल में भर लें, सप्ताह में 3-4 बार इसका इस्तेमाल करें।

 

LIVE TV