इस सुपरस्टार के लिए कम्पोसिंग करेंगे ए आर रहमान

ए आर रहमानचेन्नई| विभिन्न परियोजनाओं में व्यस्त दो-बार ऑस्कर जीत चुके संगीतकार ए आर रहमान तमिल सुपरस्टार विजय की आगामी फिल्म के लिए संगीत तैयार कर सकते हैं।

फिल्म का नाम अभी तय नहीं है।

यह भी पढ़ें; पाकिस्तानी एक्टर्स विवाद में इरफान ने साधी चुप्पी, अलग से देंगे इंटरव्यू

ए आर रहमान का काम 

फिल्म की यूनिट ने कहा, “रहमान के साथ बातचीत चल रही है और यह स्पष्ट होने में दो सप्ताह का समय लग सकता है। उनसे आधिकारिक तौर पर हामी भरे जाने की बात की जा रही है।”

यह भी पढ़ें; एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी का जलवा बरकरार, कमाई बजट के पार

एटली के निर्देशन में बनी फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू होगी।

वह इससे पहले भी विजय के साथ काम कर चुके हैं।

रहमान इससे पहले विजय के साथ ‘अझगिया तमिल मगन’ में काम कर चुके हैं।

LIVE TV