उत्तर प्रदेश में छठ पर्व पर भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए पहुंचे श्रद्धालु, देखें तस्वीर

उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों छठ पर्व पर भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं पहुंचे, इस दौरान राज्य के कई जिलों से तस्वीरें सामने आई।

छठ पर्व के मौके पर हजारों श्रद्धालुओं ने सोमवार की सुबह नदी के तट पर घाटों और जलाशयों के किनारे अस्थायी घाटों पर सूर्य देव को अर्घ्य दिया।

इस दौरान यूपी के विभिन्ना जिलों से अर्घ्य देते हुए तस्वीरें सामने आई, यूपी और बिहार सबसे लोकप्रिय त्योहार सूर्य की आराधना के चार दिवसीय महापर्व छठ को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया।

छठ पर्व में नहाय-खाय के साथ शुक्रवार को शुरू हुए छठ के दूसरे दिन खरना के बाद व्रतियों का शुरू हुआ, 36 घंटों का निर्जला उपवास रविवार शाम अस्ताचलगामी सूर्य और अर्घ्य दिया।

जहां मनवांछित इच्छाओं को पूरा करने वाली छठी मैया के प्रति व्यापक भक्तिमय माहौल दिखा और सभी वर्ग के लोग सामाजिक भेद-भाव को भूलकर इसके प्रति श्रद्धा रखते दिखे।

वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर शुभकामना देते हुए लिखा, “सभी प्रदेश वासियों व श्रद्धालुजनों को भगवान सूर्य की उपासना के महापर्व ‘छठ’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

LIVE TV