Jammu Kashmir DG Murder: जम्मू-कश्मीर में DG (जेल) Hemant Lohia की हत्या, कश्मीर दौरे पर गृहमंत्री ने ली रिपोर्ट
Jammu Kashmir DG Murder : जम्मू-कश्मीर में DG (जेल) Hemant Lohia की हत्या कर दी गई। वहीं, एक कथित लेटर सामने आया है जिसमें हत्या की जिम्मेदारी पीएएफएफ (PAFF) ने ली है। इस घटना के बाद से हेमंत लोहिया के घर काम करने वाला नौकर यासिर भी फरार है जिसकी तलाश में पुलिस की टीम की टीम लगी है।
हेमंत लोहिया आतंकियों के लिए एक ऐसा नाम था जिसे सुनकर टेरर टोली कांप उठती थी। 90 के शुरुआती दौर में जब कश्मीर में आतंकवाद चरम पर था तब से लेकर 3 अक्टूबर 2022 तक IPS हेमंत लोहिया का 3 दशक का करियर बेहद शानदार रहा. उन्होंने लालचौक पर फिदायीन हमले के मिशन को नाकाम किया था. वहीं, BSF में रहकर देश के दुश्मनों के मंसूबे ध्वस्त करने का जिम्मा भी उन्होंने उठाया था। अगस्त 2022 में हेमंत लोहिया को जम्मू-कश्मीर का DG (जेल) बनाया गया था।
जम्मू जोन के एडीजीपी ( ADGP) मुकेश सिंह ने कहा कि घटना के बाद से उनका नौकर फरार है और उसे तलाशने का अभियान शुरू हो चुका है। नौकर की पहचान यासीर के रूप में हुई है जो जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले से ताल्लुक रखता है।आगे उन्होंने कहा कि घटनास्थल की प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि लोहिया ने अपने पैर में कुछ तेल लगाया होगा जिसमें कुछ सूजन दिखाई दे रही थी। उन्होंने कहा कि हत्यारे ने पहले लोहिया को गला घोंटकर मौत के घाट उतारा, फिर उनके गले को रेतने के लिए केचप की टूटी हुई बोतल का इस्तेमाल किया था और बाद में शव को जलाने की कोशिश की।
एडीजीपी ने कहा कि अधिकारी के आवास पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने लोहिया के कमरे के अंदर आग देखी और उन्होंने दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण इसे तोड़ दिया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने कहा कि घटनास्थल की प्रारंभिक जांच हत्या की ओर इशारा कर रही है।
अधिकारी ने कहा कि फॉरेंसिक और अपराध दल मौके पर हैं। अधिकारी ने कहा, ‘जांच प्रक्रिया शुरू हो गई है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं।’ उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस परिवार अपने वरिष्ठ अधिकारी की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करता है।
Jammu Kashmir DG Murder : हेमंत लोहिया की हत्या की खबर मिलते ही जम्मू-कश्मीर से लेकर राजधानी दिल्ली तक इसका असर दिखा और खुफिया एजेंसी अलर्ट हो गईं हैं। दरअसल, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार से अपनी तीन दिवसीय जम्मू-कश्मीर यात्रा की शुरुआत की है। ऐसे में गृहमंत्री के वहां होने के बाद भी इतनी बड़ी घटना का होना कहीं न कहीं सुरक्षा पर सवाल खड़ा करती है। बता दें कि अमित शाह आज अपने दौरे के दूसरे दिन माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जाएंगे। वहां मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद वह राजौरी में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करेंगे और कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत एवं शिलान्यास करेंगे।