Ankita Bhandari Murder Case : अंकिता हत्याकांड को लेकर संघ नेता का विवादित पोस्ट, FIR दर्ज, तलाश जारी
Ankita Bhandari Murder Case : बीते दिनों उत्तराखंड में ऋषिकेश के वनतारा रिसॉर्ट की महिला रिसेप्सनिस्ट अंकित भंडारी की हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड को लेकर आरएसएस नेता विपिन कर्णवाल ने विवादित पोस्ट किया था जिसके बाद बड़ा बवाल खड़ा हो गया। संघ नेता के इस पोस्ट को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है।
Harsh Mahajan join BJP : कांग्रेस को बड़ा झटका, हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ कोंग्रेसी लीडर हर्ष महाजन बीजेपी में हुए शामिल
Ankita Bhandari Murder Case : आरएसएस नेता विपिन कर्णवाल के द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी, इस टिप्पणी को समाजव में तनाव फैलाने के साथ ही महिला का अपमान करने वाला माना गया है। जिसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इसकी जानकारी ऋषिकेश सीओ डीसी ढौंडियाल ने दी है. उन्होंने बताया, “अंकिता हत्याकांड को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में देहरादून जिले के रायवाला थाना पुलिस ने आरएसएस नेता विपिन कर्णवाल के खिलाफ समाज में तनाव फैलाने के साथ ही महिला का अपमान करने का मामला दर्ज किया है. आरोपी की तलाश की जा रही है।”
यूपी में फिर हो सकती है झमाझम बारिश, जानें कैसा रहेगा आपके शहर के मौसम का हाल ?