यूपी में फिर हो सकती है झमाझम बारिश, जानें कैसा रहेगा आपके शहर के मौसम का हाल ?

यूपी के ज्यादातर जिलों में आज मौसम साफ रहने का अनुमान है, मौसम विभाग के अनुसार आज और कल भी प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा। इसके बाद मौसम में बदलाव होगा। मौसम विभाग का कहना है कि 2, 3 और 4 अक्टूबर को पूर्वी यूपी के छिटपुट स्थानों पर बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। वहीं पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा। इस दौरान तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा।

इसके अलावा निजी मौसम एजेंसी ‘स्काईमेट’ के उपाध्यक्ष महेश पलावत के मुताबिक पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती हवाओं का एक क्षेत्र तेज होकर कम दबाव के क्षेत्र में बदल सकता है, जो उत्तर-पश्चिम दिशा में मध्य प्रदेश तक जाएगा। इसकी वजह से उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में 3 अक्टूबर से 7 अक्टूबर के बीच बारिश हो सकती है। लखनऊ में 4 अक्टूबर से बारिश का अनुमान है. इस दौरान मानसून के2 भी वापस लौट जाने की संभावना है. इससे पहले बुधवार को यूपी की राजधानी लखनऊ सहित ज्यादातर जगहों पर धूप निकली और मौसम शुष्क रहा। इसके अलावा यूपी के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘संतोषजनक से मध्यम’ श्रेणी में है।

लखनऊ मौसम
लखनऊ में गुरुवार को अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, मौसम साफ रहेगा।

कानपुर मौसम
कानपुर में अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, मौसम साफ रहेग।

LIVE TV