रात में पत्नी ने बांधे पति के हाथ-पैर, 2 अधिवक्ताओं के साथ मिलकर पार की क्रूरता की हदें

आगरा: थाना कमलानगर क्षेत्र में पत्नी ने अपने अधिवक्ता और मित्र के साथ मिलकर पति को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। आरोप है कि पति के हाथ बांधकर लाठी-डंडों से बेरहमी से उसकी पिटाई की गई। मामले में पुलिस ने महिला, 2 अधिवक्ता को जानलेवा हमले के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस बीच जख्मी युवक एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती है और उसके सिर पर गहरी चोट आई है।

घटना मंगलवार रात ढाई बजे की बताई जा रही है। कमला नगर पुलिस को सूचना दी गई थी कि बल्केश्वर पार्क के पास में एक युवक लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ है। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। युवक के हाथ रस्सी से बंधे हुए थे और सिर से खून बह रहा था। पुलिस ने मौके पर जाकर युवक को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया। युवक की पहचान ट्रांस यमुना कॉलोनी के निवासी रिंकू गुप्ता के रूप में हुए है।

रिंकू ने बताया कि राजकुमारी से उसकी दूसरी शादी हुई थी और एक बच्चा है। राजकुमारी से तलाक का मुकदमा चल रहा है और वह कमलानगर क्षेत्र के रजवाड़ा की निवासी है। अधिवक्ता देवेश गुप्ता उसकी पत्नी की ओर से मुकदमा लड़ रहे हैं। पत्नी और देवेश गुप्ता के साथ एक अन्य अधिवक्ता देवेंद्र सिंह ने उसके साथ मारपीट की और हाथ-पैर भी बांध दिए।

LIVE TV