भारत पहुँचा Omicron!, दो यात्रियों में हुई पुष्टि, WHO ने कही ये बात
दक्षिण अफ़्रीका मे मिला कोराना वायरस का नया Omicron वैरिएंट अब पूरी दुनिया में फैलने लगा है। 1 दिसंबर की रात से सुबह 8 बजे तक भारत में 37 अंतरराष्ट्रीय फ़्लाइट्स लैंड हुईं, जिनमें कुल 7976 यात्री आए। इन यात्रियों का RT-PCR टेस्ट कराया गया, जिसमें 10 यात्री कोरोना पॉज़िटिव पाए गए। इनके सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग जाँच के लिए भेजे गए हैं। इन 10 संक्रमित यात्रियों में से 2 यात्रियों में Omicron वैरिएंट की पुष्टि हुई है।
Omicron की चपेट में-
कोराना वायरस के नया Omicron वैरिएंट की चपेट में दुनिया के 29 देश आ चुके हैं। इन 29 देशों में 373 लोगों इस वैरिएंट से संक्रमित हो चुके हैं। 373 संक्रमितों में से 183 संक्रमित दक्षिण अफ्रीका के हैं। दक्षिण अफ्रीका में बीटा वैरिएंट के 50 प्रतिशत मामलों में और डेल्टा वैरिएंट के 75 प्रतिशत मामलों के मिलने में 100 दिन लगे थे, वहीं महज़ 10 दिन में क़रीब 80 प्रतिशत मामलों में Omicron वैरिएंट मिलने लगा है, इसलिए इसे बाकी वायरस वैरिएंट्स से 500% तेज़ माना जा रहा है।
WHO ने कहा-
WHO के मुताबिक, “मानव कोशिकाओं से चिपकने में मदद करने वाले स्पाइक प्रोटीन इस वेरिएंट में ज़्यादा शक्तिशाली हैं, इसलिए यह ज़्यादा तेज़ी से फैल रहा है। आशंकित तौर पर इसकी म्यूटेशन की रफ़्तार भी दोगुनी हो सकती है। Omicron के मरीज़ हल्के से गंभीर श्रेणी के कोविड-19 मरीज़ बन रहे हैं। अभी वायरस की घातकता पर निष्कर्ष देना जल्दबाज़ी होगी। लेकिन दक्षिण अफ़्रीका से मिले शुरुआती डाटा ने संकेत दिए हैं कि यहाँ अस्पताल में भर्ती होने वालों की तादाद तेज़ी से बढ़ी है।”
इन 7 राज्यों को सबसे पहले मिलेगा बिना सुई का टीका-
फ़ार्मा कंपनी ज़ायडस कैडिला (Zydus Cadila) द्वारा कोविड-19 से बचाव के लिए विकसित, बिना सुई का टीका Zycov-D देश में सबसे पहले उत्तर प्रदेश समेत 7 राज्यों में दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश के अलावा पंजाब, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में भी यह बिना सुई वाला टीका दिया जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Rajesh Bhushan) ने ‘हर घर दस्तक अभियान’ के मूल्यांकन बैठक में कहा कि, “शुरुआत में यह टीका वयस्कों को ही दिया जा रहा है। हालांकि भारत ने आपात उपयोग के तहत इसे 12 साल से अधिक उम्र के लोगों को देने की अनुमति भी दे रखी है। यह टीका तीन डोज़ में 28 दिनों के अंतर पर दिया जाता है। टीके की क़ीमत 265 रुपए है, जो 93 रुपए प्रति डोज़ सुई-विहीन एप्लीकेटर के लिए लग रहे हैं। फ़ार्मा जेट कहे जा रहे इस एप्लीकेटर से ही यह टीका दिया जाता है।”
पिछले 24 घंटों में मिले मामले-
देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9,765 नए मामले सामने आए हैं और 477 लोगों की जान गई है, साथ ही 8,548 लोग इस बीमारी से ठीक हुए है। सक्रिय मरीज़ों की संख्या 99,763 हो गई और रिकवरी दर 98.35 फ़ीसदी है।
यह भी पढ़ें – हाई रिस्क वाले देशों से आई 11 फ़्लाइट में मिले 6 कोरोना संक्रमित यात्री, 3476 यात्रियों का किया गया RT-PCR टेस्ट