हाई रिस्क वाले देशों से आई 11 फ़्लाइट में मिले 6 कोरोना संक्रमित यात्री, 3476 यात्रियों का किया गया RT-PCR टेस्ट

दक्षिण अफ़्रीका में पाए गए कोरोना के नए वैरिएंट Omicron को बढ़ने से रोकने के लिए भारत सहित हर देश अपने-अपने देश में तमाम कोशिश और सतर्कता बरत रहे हैं। इसी बीच ख़बर मिली है की हाई रिस्क की श्रेणील वाले देशों से भारत आई 11 फ़्लाइट्स में 6 यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिनहें सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिया गया है। कल हाई रिस्क वाले देशों से भारत आए 3476 यात्रियों का RT-PCR टेस्ट किया गया। देश के अलग-अलग एयरपोर्ट पर टेस्टिंग के दौरान ये यात्री संक्रमित पाए गए हैं।

महाराष्ट्र सरकार द्वारा कोरोना के नए वैरिएंट के लिए जारी की गई गाइडलाइंस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नाराज़गी जताते हुए कहा है की, “देशभर में एक जैसी गाइडलाइंस हों, जिससे यात्रियों को कोई परेशानी ना उठानी पड़े।” स्वास्थ्य मंत्रालय ने महाराष्ट्र सरकार के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी को इस मामले में एक चिट्ठी लिखी है।

दुनिया में Omicron वैरिएंट सबसे पहले दक्षिण अफ़्रीका में पाया गया था, लेकिन अब WHO ने पुष्टि करते हुए बताया है की ये वैरिएंट कुल 23 देशों में फैल चुका है। WHO ने कहा की, “सभी देशों को ओमिक्रॉन को लेकर सतर्क रहना होगा।” Omicron वैरिएंट के खतरे को देखते हुए लखनऊ एयरपोर्ट पर टेस्टिंग बढ़ा दी गई है। भारत में विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में 20 बेड रिज़र्व किए गए हैं, जहाँ किसी के संक्रमित पाए जाने पर यात्री को भर्ती कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें – पंजाब में आरडीएक्‍स के साथ युवक गिरफ्तार, पाकिस्तानी हथियार तस्करों से हैं संबंध

LIVE TV