‘S.E.X’ वाली स्कूटी की वजह से घर से बाहर नहीं निकल रही लड़की, जानिए क्या है मामला
दिल्ली की एक कॉलेज जाने वाली छात्रा सीमा (काल्पनिक नाम) के लिए उसकी नई स्कूटी का नंबर ही मुसीबत और शर्मिंदगी की वजह बन गया है। आप सोच रहे होंगे की भला एक स्कूटी का नंबर कैसे किसी के लिए मुसीबत और शर्मिंदगी की वजह बन सकता है। इस ख़बर को पूरा पढ़ें और जानें क्या है इसकी वजह।
दिल्ली के एक मध्यम परिवार की लड़की सीमा ने पिछले महीने अपने जन्मदिन पर अपने पिता से बर्थडे गिफ़्ट के तौर पर स्कूटी की डिमांड की। सीमा के पिता ने दिल्ली के स्टोर से एक स्कूटी बुक कर दी। स्कूटी आने के बाद सीमा की गाड़ी को RTO की तरफ़ से जो नंबर मिला है, उसके बीच के अंको में S.E.X अल्फ़ाबेट्स हैं।
स्कूटी की नंबर प्लेट पर लिखा S.E.X. अल्फ़ाबेट्स कई लोगों को अटपटा लगने लगा और रास्ते में आने-जाने वाले कई लोगों ने सीमा के भाई पर टिप्पणियाँ करनी शुरू कर दीं। सीमा के भाई ने ये सारी बातें परिवार को बताई। यह सुनकर सीमा डर गई और उसने अपने पिता से गाड़ी का नंबर बदलवाने की बात कही। लोगों के तानों और टिप्पणियों की वजह से सीमा का घर से निकलना अब मुश्किल हो गया है।
दिल्ली RTO के एक अधिकारी ने बताया कि, ‘क़रीब 10,000 गाड़ियों को इस सीरीज़ के नंबर अलॉट किए गए हैं।’ नंबर बदलने के विषय में कमिश्नर ऑफ़ दिल्ली ट्रांसपोर्ट के के दहिया (K K Dahaiya) ने बताया कि, “एक बार गाड़ी का नंबर अलॉट होने के बाद उसे बदलवाने का अब तक कोई प्रावधान नहीं है, क्योंकि ये सारी प्रक्रिया एक सेट पैटर्न पर चलती है।”
इस मामले पर सीमा ने बताया की, “मेरे मोहल्ले की आंटियाँ मुझे ‘बेशर्म’ बोल रही हैं। सब लोग मुझ पर टिप्पणियाँ कर रहे हैं और ताने कस रहे हैं। लोग भद्दे और अशलील कमेंट कर रहे हैं।” ऐसे में अब देखना ये होगा की प्रीति कि इस मुसीबत का हल क्या निकलता है।
यह भी पढ़ें – नन्हें हाथी की शरारत का वीडियो वायरल, आप भी देखें इस हाथी की क्यूट हरकत