नन्हें हाथी की शरारत का वीडियो वायरल, आप भी देखें इस हाथी की क्यूट हरकत

सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक बेहद प्यारा वीडियो जमकर वायरल हो रहा है ओर ख़ूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसे देखने के बाद लोग खुशी से खिलखिला उठें। इसे देखने के बाद शायद आपके चेहरे पर भी एक प्यारी सी मुस्कान आ ही जाएगी।

एस वीडियो में एक हाथी का बच्चा लुका-छिपी खेलता नज़र आ रहा है. नन्हा हाथी अपनी छोटी सूंड को ऐसे लटकाता है जैसे कि वो किसी के साथ कोई खेल-खेल रहा हो. छोटे से इस हाथी ने लाल और नीले रंग का चेक्स वाला कंबल ओढ़ा हुआ है। वीडियो में नजर आ रहे इस छोटे हाथी का नाम पीकाबू (Peekaboo) है।

शेल्ड्रिक वाइल्डलाइफ (Sheldrick Wildlife) ट्रस्ट ने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया है, जिसे 82 हज़ार से ज़्यादा बार देखा जा चुका है और नेटिज़ेंस से बहुत सारी प्रतिक्रियाएं मिली हैं। इस वीडियो में एक हाथी का बच्चा लकड़ी के बाड़े के पीछे छिपे हुए दिखाई दे रहा है। जहाँ कुछ लोगों ने हाथी के बच्चे को गले लगाने की इच्छा व्यक्त की, तो वहीं कुछ लोगों ने दिल जीतने वाले कमेंट के ज़रिए अपनी प्रतिक्रिया दी।

यह भी पढ़ें – सिर्फ एक साल की उम्र में ये बच्चा कमाता है 75 हजार रूपए, बना इन्फ़्लुएनसर

LIVE TV