बीजेपी पर ओवैसी ने किया पलटवार, मोदी और शाह को बताया गैर जिम्मेदार

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) चुनाव होने वाले हैं जिसके लिए वहां की सियासत काफी गर्म हो गई है। इस चुनाव में जीत हासिल करने के लिए AIMIM, BJP और TRS जैसी पार्टियों ने कमर कस ली है। वहीं सभी जमकर चुनावी प्रचार-प्रसार करने में लगे हुए हैं। बता दें कि बीते दिनों बीजेपी के एक नेती ने अपने जनसंबोधन के दौरान सर्जिकल स्ट्राइक वाला एक बयान दिया था। जिसका जवाब देते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने पलटवार किया।

असदुद्दीन ओवैसी ने अपना जवाब देते हुए कहा कि ‘अगर हैदराबाद के ओल्ड सिटी में पाकिस्तानी हैं, तो इसके लिए भी नरेंद्र मोदी और अमित शाह जिम्मेदार हैं। यह उनकी विफलता है, वे सो रहे थे जब पाकिस्तानियों ने यहां प्रवेश किया। मैंने यह नहीं कहा, मुझे इसके बारे में पता भी नहीं है। लेकिन यदि आप जानते हैं, कल तक हमारे पुराने शहर में रहने वाले 100 पाकिस्तानी लोगों के नाम मुझे बताएं।’

बता दें कि इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी को घरते हुए कहा कि ‘भाजपा के एक नेता ने बुधवार को बयान दिया है कि यदि वह ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (GHMC) चुनाव जीत जाते हैं तो भाजपा पुराने शहर पर सर्जिकल स्ट्राइक करेगी और पाकिस्तानियों और रोहिग्याओं को वहां से बाहर निकालेगी। ओवैसी ने कहा कि उनके नेता सिकंदराबाद से सांसद हैं और उनके पास गृह मंत्री जैसी अहम जिम्मेदारी है। यदि पाकिस्तानी और रोहिंग्या यहां रहते हैं तो वह क्या कर रहे हैं।’

भाजपा के तेलंगाना प्रदेश अध्यक्ष बांदी संजय ने अपने जनसंबोधन के दौरान एक विवादित बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘टीआरएस और एआईएमआईएम मिलकर रोहिंग्या, पाकिस्तानी, अफगानिस्तानी वोटर्स की मदद से जीएमसीएच चुनाव जीतना चाहती हैं। यह चुनाव पाकिस्तान, अफगानिस्तान और रोहिंग्या के वोटर्स के बगैर ही कराया जाना चाहिए। हम इस चुनाव में जीत हासिल करने के बाद ओल्ड सिटी में सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे।’

असदुद्दीन ओवैसी ने इस बयान की चर्चा करते हुए अपने प्रत्याशी के पक्ष में कहा कि, ‘आप किस पर सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे? ये तो भारत के ही लोग हैं ना। पीएम मोदी चीन पर सर्जिकल स्ट्राइक तो नहीं कर रहे। मुंह चुप करके बैठे हैं। और यहां नेता स्ट्राइक करने की बात कर रहे हैं। कल 24 घंटे तक का टाइम दे रहा हूं, बताओ कितने पाकिस्तानी हैं? यहां की जमीन पर रहने वाले सब भारतीय हैं। कोई मुद्दा नहीं है तो केवल सर्जिकल स्ट्राइक की बात करते हैं।’

LIVE TV