
REPORT—BALWANT RAWAT
टिहरी —राजकीय इंटर कॉलेज नरेंद्र नगर में जिला स्तरीय गणित और विज्ञान की क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई,प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नरेंद्र नगर ने पहला स्थान प्राप्त कर मारी बाजी,यह पहला मौका है।
जब शिक्षा विभाग द्वारा छात्राओं को गणित और विज्ञान जैसे कठिन समझे जाने वाले विषयों की प्रति रुझान पैदा करने के लिए वर्तमान शिक्षा सत्र से कक्षा 9 की छात्राओं को विज्ञान और गणित विषयों के पठन-पाठन में रूची पैदा करने के लिए छात्राओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है,प्रतियोगिता का खास मकसद महिलाओं को पुरुषों के समकक्ष लाकर उन्हें बराबरी का दर्जा देना है।
आज भी किसी भी क्षेत्र में महिलाएं कहीं पुरुषों से पीछे नहीं है बल्कि हर क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले ले रही हैं,छात्राएं सिर्फ यह न समझें कि वह होम साइंस आदि सरल विषयों का ही अध्ययन कर सकती हैं,जिला विज्ञान समन्वयक अलख नारायण दुबे ने बताया कि इस प्रयोग से गणित और विज्ञान जैसे कठिन विषयों को समझने के प्रति बालिकाओं का उत्साह और रुझान काबिले तारीफ है,जिला स्तर की इस प्रतियोगिता से पूर्व विद्यालय और ब्लॉक स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थीं।
जिले में इस वजह से विंटर कार्निवाल का स्थानीय कलाकारों ने किया बहिष्कार
छात्राओं को नियत समय के अंतर्गत प्रोजेक्टर के माध्यम से सवालों के जवाब पूछे गए,इस प्रतियोगिता में विकास खंड नरेंद्र नगर,थौल़धार, चंबा, प्रताप नगर और कीर्तिनगर सहित कुल पांच विकास खंडों के 15 छात्राओं ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया,इस क्विज प्रतियोगिता में विकासखंड नरेंद्र नगर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नरेंद्र नगर ने पहला स्थान हासिल किया,जबकि कीर्ति नगर विकासखंड इंटर कालेज डांगचौंरा की छात्राओं ने दूसरा और चंबा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ने तीसरा स्थान हासिल किया।
प्रतिभागी छात्राओं को खंड विकास अधिकारी ओमप्रकाश वर्मा और जिला विज्ञान समन्वयक अलख नारायण दुबे ने प्रमाण पत्र वितरित किए।