महिला सुरक्षा को लेकर हिंदू युवा वाहिनी ने शुरू की नई पहल, जारी किया हेल्पलाइन नंबर

REPORT- ARJUN

अलीगढ़ – अलीगढ़ में हिंदू छात्र वाहिनी ने महिला सुरक्षा को लेकर एक पहल शुरू की है, जनपद में महिला उत्पीड़न के बढ़ते मामलों को देखते हुए हिंदू छात्र वाहिनी ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, लेकिन हिंदू छात्र वाहिनी की इस पहल से पुलिस और प्रशासन पर एक प्रश्न चिन्ह लग गया है।

अलीगढ़ में हिंदू छात्र वाहिनी ने महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासन को प्रश्नों के घेरे में ला खड़ा किया है, आपको बता दें हैदराबाद में डॉ प्रियंका और निर्भया कांड को लेकर हिंदू छात्र वाहिनी ने छात्रा कॉलेजों के बाहर एक पोस्टर लगा दिया है, जिसमें एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, पोस्टर पर लिखा हुआ है।

जनपद में किसी भी महिला या छात्रा को किसी भी प्रकार की असुरक्षा महसूस होती है, तो तत्काल इस नंबर पर कॉल करें उसकी पूरी मदद की जाएगी, और शोहदों की अपने तरीके से मजामत कर पुलिस और प्रशासन को सौंपा जाएगा, कहीं ना कहीं इस तरीके की पहल यूपी सरकार और अलीगढ़ पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े करती है, हिंदू छात्र वाहिनी को महिला सुरक्षा को लेकर इस तरीके की पहल क्यों करनी पड़ी, पुलिस और प्रशासन महिला सुरक्षा को लेकर नाकाम हो चुका है।

जब इस मामले में कॉलेज की छात्राओं से बात की गई तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कॉलेज पर पुलिस पैकेट की कोई व्यवस्था सुनिश्चित नहीं है, वहीं उन्होंने हिंदू छात्र वाहिनी की पहल की सराहना भी की, हालांकि इस तरह की पहल करना कहीं ना कहीं पुलिस की नाकामी को साफ तौर पर जाहिर करता है, हिंदू छात्र वाहिनी के जिला अध्यक्ष आदित्य पंडित ने बताया कि जनपद में डॉ प्रियंका रेड्डी और निर्भया जैसा कोई कांड घटित नहीं होने दिया जाएगा।

4 साल की मासूम के साथ पड़ोसी ने किया दुष्कर्म, आरोपी फरार

जिसके लिए उन्होंने नंबर जारी कर इस पहल को शुरू किया है, उन्होंने भी माना पुलिस प्रशासन महिला सुरक्षा को लेकर कहीं ना कहीं विफल नजर आ रहा है, जिसकी जरूरत को समझते हुए उन्होंने इस पहल की शुरुआत की है, वही समाज सेवी संस्थाओं के पदाधिकारी पुलिस और इस पहल पर सवाल खड़े कर रहे है।

LIVE TV