पुलिस को मिली सफलता! मुठभेड़ में पकड़े गए 50 हजार के इनामी सहित दो बदमाश

नोएडाः उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स की नोएडा यूनिट ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए मुठभेड़ के दौरान बावरिया गिरोह के 50,000 रुपये के इनामी बदमाश राखी उर्फ महेश उर्फ राहुल को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के साथ बावरिया गिरोह के बदमाशों की यह मुठभेड़ शुक्रवार रात हुई, जिसमें पुलिस को यह कामयाबी मिली। इसमें एक और बदमाश मानवेंद्र की भी गिरफ्तारी हुई है। पुलिस की ओर से बताया जा रहा है कि अभियुक्त आगरा और भरतपुर राजस्थान में घटना करने की तैयारी में थे।

गौरतलब है कि राखी उर्फ महेश ने 3 साल पहले ग्राम पाली डोगरा थाना मोगर्रा मथुरा में पूर्व ब्लॉक प्रमुख के घर में डकैती डाली थी, जिसमें घर की बुजुर्ग महिला के सर में सरिया मार के घायल कर दिया था।

इतना ही नहीं, विरोध करने पर वादी के दो भाइयों को भी गोली मार कर घायल कर दिया था।इसके बाद अंधाधुंध फ़ायर करते हुए लूटे हुए सामान के साथ भाग निकले थी और इस दौरान की गई फ़ायरिंग में गांव के 3 पुरुष और कई महिलाओं को गोली लगी थी। इस संबंध में थाना स्थानीय पर केस पंजीकृत हुआ था, जिसमें राखी पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

पहली पर इस गांव में पहुंचा एक जिलाधिकारी तो लोगों ने बैठा लिया पालकी पर

आरोप है कि राखी 2009 से उत्तर प्रदेश और राजस्थान में अपराध कर रहा था और उसे कभी पुलिस पकड़ नहीं पाई। राखी भरतपुर राजस्थान के डकैती के आधा दर्जन मुक़दमे में भी वांछित है।

LIVE TV