पति ने पत्नी के सामने ही मारी युवक को गोली, पत्नी से अवैध संबंधों का मामला
Report:- Ritik Dwivedi/Pilibhit
खबर थाना दियोरिया क्षेत्र के गाँव बड़हरा से है, जहाँ युवक द्वारा पूर्व प्रधान को गोली मारने का मामला सामने आया है।आरोप है कि युवक ने अबैध संबंधों के शक के चलते पूर्व प्रधान को गोली मारी है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँचकर घायल युवक को ईलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया है जहाँ उसकी हालत को गंभीर देखते हुए हाई ट्रीटमेंट सेंटर रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज के रहने वाले राम रतन का विवाह सुनीता से हुआ था, शादी के कुछ दिन बाद ही राम रतन हत्या के मामले में जेल चला गया था.
पति के जेल जाने के कुछ दिनों बाद ही पत्नी सुनीता का दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले पूर्व प्रधान भगवान दास से प्रेम हो गया और तब से बो अपने प्रेमी भगवान दास के साथ रहने लगी थी ।
रामरतन 29 साल की सजा काटने के बाद लगभग 4 महीने पहले जेल से बाहर आया जिससे सुनीता अपने आशिक भगवान दास को छोड़ कर पति रामरतन के साथ रहने लगी जेल से छूटकर आए राम रतन को अपनी पत्नी के भगवानदास से अवैध सबंध होने की खबर लगी तो राम रतन ने अपनी पत्नी के सामने ही पूर्व प्रधान भगवानदास को गोली मार दी.
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत, परिवार में मचा कोहराम
मौके से अपनी पत्नी के साथ फरार हो गया है गोली लगने की सूचना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में पूर्व प्रधान भगवानदास को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया है जहां भगवान दास की हालत को नाजुक देखते हुए उसे हाई ट्रीटमेंट सेंटर रेफर कर दिया है।