हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Report:- Ritik Dwivedi/Pilibhit

यूपी के पीलीभीत में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत से हड़कम्प मच गया, ग्रामीण की बिजली करंट से मौत के बाद इलाके में बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश का माहौल है, वहीं मौके की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है.

current lagne se maut

दरअसल थाना पूरनपुर क्षेत्र के ग्राम खमरिया पट्टी निवासी रतन पाल अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित पास के ढाबे पर घास चर रही गाय को लेने के  लिए गया था, वहीं हाइवे के किनारे खाई में 3 माह से टूट पड़े हाईटेंशन लाइन में उतर रहे करंट की चपेट में गाय आ गई.

जिससे वह तड़पने लगी यह देखकर रतनलाल ने उसे बचाने के लिए उसके पास गया तो उसे भी करंट ने अपने चपेट में ले लिया बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन कर लाइन बंद कराई गई लेकिन ग्रामीण सहित उसकी गाय की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना स्थल पर बिजली की हाई टेंशन लाइन से ग्रामीण की मौत की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम सहित पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर pm के लिए भेज दिया है उधर आक्रोशित ग्रामीणों में बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है ।

स्वास्थ्य महकमे की बदहाली से पस्त आम जिंदगी, अस्पताल बना आवारा पशुओं का घर

मृतक का भतीजा/राम चरन का कहना है कि 11 हजार की लाइन कई दिनों से सड़क किनारे पड़ी हुई है,, बिजली विभाग को कई बार इसकी सूचना दी गई ना तो उन्होंने लाइन को बंद किया और ना ही इसको सही करवाया इनकी लापवाही से आज मेरे फूफा और उनकी गाय की मौत हो गई , जिला प्रशासन को बिजली विभाग की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ।

डाक्टर/छत्रपाल सामुदायिक केंद्र पूरनपुर का कहना है पुलिस के द्वारा रतन पाल को लाया गया था जो  म्रत अश्वथा में आया था जिसकी म्रत्यु का कारण अभी स्पष्ट नही हो सकी है ।

LIVE TV